- गोवा के नाइट क्लब में हुई घटना के आरोपियों को मंगलवार को भारत लाया जा सकता है
- सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाईलैंड पुलिस ने हिरासत में लिया और भारत सरकार ने उनके पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं
- दोनों आरोपियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर गोवा पुलिस के हवाले किया जाएगा
गोवा नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को आज भारत लाया जा रहा है. दोनों भाइयों को बैंकाक के एयरपोर्ट पर लाया गया है, जहां से उसे भारत डिपोर्ट किया जाएगा. नाइट क्लब कमें आग लगने की घटना के बाद दोनों भाई भारत से भागकर फुकेट पहुंच गए थे. हालांकि, भारत सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों के पासपोर्स को सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद थाइलैंड के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. यही नहीं, भारत ने दोनों भाइयों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी कर दिया था. आज दोपहर करीब डेढ़ बजे दोनों भाइयों के दिल्ली पहुंचने की संभावना है. इसके बाद गोवा पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय दूतावास ने दोनों के लिए इमरजेंसी ट्रेवल सर्टिफिकेट जारी कर दिए हैं. थाईलैंड की एक कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें निर्वासित कर दिल्ली लाया जाएगा. दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही गोवा पुलिस दोनों को हिरासत में लेगी और फिर उन्हें दिल्ली की कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से ट्रांजिट रिमांड पर गोवा ले जाया जाएगा. भारत लाने के लिए दोनों को ही बैंकॉक एयरपोर्ट पर ले आया गया है.
क्या हुआ था गोवा में?
पिछले महीने गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन' नाइट क्लब में भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर क्लब के कर्मचारी और कुछ टूरिस्ट शामिल थे. आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि हादसे के पीछे लापरवाही थी या तकनीकी खामी.
अब तक क्या-क्या हुई कार्रवाई?
गोवा पुलिस ने इस मामले में 60 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं. क्लब के चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोडक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, राजीव सिंघानिया और गेट मैनेजर प्रियांशु ठाकुर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा क्लब के पार्टनर अजय गुप्ता को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था. गुप्ता बीमारी का बहाना कर अस्पताल में भर्ती हो गया था, लेकिन पुलिस ने वहीं से उसे हिरासत में लिया. कोर्ट ने अजय गुप्ता को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
पुलिस अब सातवें आरोपी सुरिंदर कुमार खोसला की तलाश कर रही है. खोसला ने बीइंग जीएस हॉस्पिटैलिटी गोवा अरपोरा एलएलपी नाम की फर्म के साथ 2023 में लीज साइन की थी, जिसके तहत क्लब चल रहा था. माना जा रहा है कि खोसला देश से बाहर है. इस पूरे मामले ने गोवा के पर्यटन उद्योग और नाइटलाइफ पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही के आरोपों के बीच सरकार और पुलिस पर दबाव है कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए.
ये भी पढ़ें-: दिल्ली NCR से क्यों गायब हुआ कोहरा! बारिश और बर्फबारी से पलटेगा मौसम, जानें एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं