"गो बैक टू पाकिस्तान...", भारतीय मूल के परिवार को अमेरिका में मिली धमकी

इस पूरे मामले को लेकर अब पुलिस जांच कर रही है. पुलिस की जांच में पता चला है कि पोलाक दंपति ने पहले बैंक से लोन लिया था लेकिन वो बैंक के लोन को एक दशक से नहीं चुका रहे थे. इस वजह से बैंक ने उनके इस घर को नीलाम कर दिया था. 

अमेरिका में भारतीय मूल के दंपति के साथ बदसलूकी (प्रतीकात्मक चित्र)

नई दिल्ली:

न्यूयॉर्क में एक भारतीय मूल के परिवार के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित परिवार ने 22 महीने पहले बैंक की नीलामी के दौरान एक घर खरीदा था. लेकिन वो बीते करीब दो साल से इस घर में प्रवेश नहीं कर पाए हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि ये घर बैरी और बारबरा पोलाक का है. जिन्होंने जब बैंक की किस्त नहीं भरी तो बैंक ने अपने पैसे वसूलने के लिए इनके घर को नीलाम कर दिया. लेकिन अब ये इस घर से बाहर जाने को तैयार नहीं है. घर से बाहर निकलने को कहने पर इन लोगों ने भारतीय मूल के दंपति के साथ दर्व्यवहार किया. 

अब पोलाक दंपति इस घर को निकलने को तैयार नहीं है. जब भारतीय मूल का परिवार इस घर में रहने के लिए गया तो आरोपी पोलाक दंपति ने घर से निकलने से मना कर दिया. पोलाक दंपति पर आरोप है कि उन्होंने अब इस घर के असल मालिक यानी भारतीय परिवार से बदसलूकी की और उन्हें पाकिस्तान जाने को कहा. पोलाक दंपति द्वारा की गई बदसलूकी और पीड़ित परिवार को गो बैक टू पाकिस्तान कहने की यह घटना एक वीडियो में कैद हो गई है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस पूरे मामले को लेकर अब पुलिस जांच कर रही है. पुलिस की जांच में पता चला है कि पोलाक दंपति ने पहले बैंक से लोन लिया था लेकिन वो बैंक के लोन को एक दशक से नहीं चुका रहे थे. इस वजह से बैंक ने उनके इस घर को नीलाम कर दिया था.