
- बिहार के नालंदा में जमीनी विवाद के कारण 60 साल की महिला सुशीला देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जो पीएमसीएच में जीएनएम के रूप में कार्यरत थीं.
- मृतक सुशीला देवी नुरसराय थाना क्षेत्र के डोईया गांव की निवासी थीं और उनका जमीन को लेकर गोतिया के लोगों से विवाद चल रहा था.
- घटना के समय सुशीला देवी अपने खेत पर गई थीं, जहां पहले से घात लगाए आरोपियों ने उन पर गोली चलाकर हत्या कर दी.
बिहार के नालंदा में शनिवार को जमीनी विवाद में एक महिला की हत्या कर दी गई. महिला पीएमसीएच में जीएनएम के तौर पर कार्य करती थी. मृतक नुरसराय थाना क्षेत्र के डोईया गांव की रहने वाली थी और उसके पति सुनील प्रसाद की पहले ही मौत हो चुकी है. जान गंवाने वाली 60 साल की महिला सुशीला देवी का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
मृतक सुशीला देवी की बहू ने बताया कि उनका गोतिया के लोगों से करीब 4 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. आज सुबह वह अपने खेत पर गई थीं और उसी दौरान उनकी सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

घात लगाकर किया महिला पर हमला
महिला के परिवार ने बताया सुशीला देवी पीएमसीएच में जीएनएम थीं और रोजाना पटना जाती थीं. आज उनकी नाइट ड्यूटी थी और इस कारण से आज सुबह खेत देखने के लिए गई थीं. उसी दौरान पहले से ही घात लगाकर बैठे गोतिया के लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना की सूचना मिलने के बाद नुरसराय थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही डीएसपी संजय कुमार जायसवाल भी मौके पर पहुंचे.
FSL और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया
डीएसपी ने बताया कि जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या की गई है. एफएसएल की टीम से जांच कराई जा रही है और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.

उन्होंने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में मृतका के पुत्र के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
बताया जाता है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी अपने पिता और पत्नी की भी हत्या कर चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं