बिहार के नालंदा में जमीनी विवाद के कारण 60 साल की महिला सुशीला देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जो पीएमसीएच में जीएनएम के रूप में कार्यरत थीं. मृतक सुशीला देवी नुरसराय थाना क्षेत्र के डोईया गांव की निवासी थीं और उनका जमीन को लेकर गोतिया के लोगों से विवाद चल रहा था. घटना के समय सुशीला देवी अपने खेत पर गई थीं, जहां पहले से घात लगाए आरोपियों ने उन पर गोली चलाकर हत्या कर दी.