विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2014

वाराणसी में छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़की को कथित तौर पर जलाया

वाराणसी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सिंगरा पुलिस थाना क्षेत्र के लल्लापुरा इलाके में आज तीन युवकों ने कथित तौर पर 19 साल की एक लड़की को ज़िंदा जलाकर मारने की कोशिश की। यह घटना लड़की के घर में हुई।

चेतगंज के सर्किल ऑफिसर राहुल मिश्रा ने कहा कि लड़की की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि तीनों युवक सुबह उसके घर में घुस आए और जब उसकी बेटी ने अपने साथ छेड़खानी और उत्पीड़न का विरोध किया, तो उन्होंने उस पर मिट्टी तेल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। महिला ने कहा कि तीनों उसकी बेटी का स्कूल जाते समय पीछा करते थे।

मिश्रा ने कहा कि 12वीं कक्षा की छात्रा को कबीरचौरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना को लेकर तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 326 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मिश्रा ने कहा कि एक आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, जबकि बाकी दोनों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वाराणसी, लड़की से छेड़छाड़, लड़की को जिंदा जलाया, लल्लापुरा, Varanasi, Molestation, Lallapura, Girl Burnt Alive
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com