मुजफ्फरनगर:
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में बीकॉम की एक छात्रा के साथ कथित तौर पर दो युवकों ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार को कृष्णापुरी इलाके में उस समय हुई, जब लड़की कॉलेज से अपने घर की ओर लौट रही थी। रास्ते में दो युवकों ने कथित रूप से उसके साथ छेड़छाड़ की, जिसका लड़की ने विरोध किया।
पुलिस ने बताया कि छेड़छाड़ के विरोध में आवाज उठाने पर युवकों ने कथित तौर पर लड़की की पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि लड़की के परिवार द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग के बाद एसएसपी मुजफ्फरनगर के निर्देश पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लड़की से छेड़छाड़, लड़की से बदसलूकी, मुजफ्फरनगर में छेड़छाड़, Girl Molested, Eveteasing, Muzaffarnagar Eveteasing