New Delhi:
गृहमंत्रालय ने सभी बड़े नेताओं और दूसरी हस्तियों को चेतावनी दी है कि वो किसी भी अनजान शख्स से तोहफा ना लें क्योंकि हो सकता है कि पैकेट के भीतर बम हो। केन्द्र की ओर से सभी राज्यों को एक एडवाइज़री भेजकर कहा गया है कि आतंकवादी इस तरह के तोहफ़ा बम से कोहराम मचा सकते हैं इसलिए वीआईपी सुरक्षा में लगी एजेंसियों से इस मामले में खास एहतियात बरतने को कहा गया है। गृह मंत्रालय को ऐसी खुफ़िया जानकारी मिली है कि आतंकवादी हमले के लिए इस तरह के नए तरीके अपनाने की सोच रहे हैं इसलिए राज्यों को सलाह दी गई है कि किसी भी पार्सल या गिफ्ट को बिना जांचे−परखे ना खोला जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गृहमंत्रालय, चेतावनी, पैकेट, बम, अनजान शख्स