विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2022

इन 5 भोजपुरी गानों ने भोले बाबा की भक्तों का दिल गदगद कर दिया है, 2 नंबर वाला तो सुपरहिट है

पूरे देश भर में सावन का आगमन हो चुका है. ऐसे में शिव भक्त भक्ति में रम गए हैं. भोजपुरी के जाने माने गायकों का गाना भी आ चुका है, जो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा ट्रेंड कर रहा है. आइए, आज हम आपको 5 ऐसे गानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सुनने के बाद आप भी बम भोले-बम भोले कहने लगेंगे.

इन 5 भोजपुरी गानों ने भोले बाबा की भक्तों का दिल गदगद कर दिया है, 2 नंबर वाला तो सुपरहिट है

पूरे देश भर में सावन का आगमन हो चुका है. ऐसे में शिव भक्त भक्ति में रम गए हैं. भोजपुरी के जाने माने गायकों का गाना भी आ चुका है, जो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा ट्रेंड कर रहा है. आइए, आज हम आपको 5 ऐसे गानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सुनने के बाद आप भी बम भोले-बम भोले कहने लगेंगे. देखा जाए तो इस समय भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, प्रमोद प्रेमी, अंकुश राजा जैसे कलाकारों का बोलबाला है. अपनी आवाज़ से ये कलाकार लोगों का दिल जीत रहे हैै. 

नंबर 1 पर पावर स्टार पवन सिंह का गाना है- आईल सावन

नंबर 2 खेसारी लाल यादव का गाना है- बोल बम बोला हरमुनिया पर

नंबर 3 पर प्रमोद प्रेमी का गाना- भउजी तोहार बहिन बुलेट लेखा भागे

नंबर 4 पर अरविंद अकेला का गाना है- ब्रांडेड बूटी

नंबर 5 पर भोजपुरी गाना तो नहीं है, मगर इस गाने का डिमांड बहुत ही ज्यादा है. हर जगह इस गाने को सुना जा रहा है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bam Bhole, Sawan, Bhojpuri Bhole Songs, Trending Video, Viral Story, भोले बाबा की जय, सावन महीने का हिट सॉन्ग, बम भोले, कांवड़ का गाना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com