विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 03, 2022

गाजियाबाद के डिग्री कॉलेज में हिजाब को लेकर छात्राओं ने किया प्रदर्शन, जानें पूरा मामला

इस पूरे मामले को लेकर कॉलेज प्रिंसिपल का कहना है कुछ छात्राएं यूनिफार्म में नहीं थीं, उनको बाहर निकलने के लिए कहा गया, यदि उन्होंने बाहर कुछ हंगामा या शोर-शराबा किया है तो इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.

गाजियाबाद के डिग्री कॉलेज में हिजाब को लेकर छात्राओं ने किया प्रदर्शन, जानें पूरा मामला
गाजियाबाद के डिग्री कॉलेज में हिजाब को लेकर प्रदर्शन
मोदीनगर:

यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में हिजाब को लेकर प्रदर्शन का मामला सामने आया है. हिजाब पहन कर कॉलेज में प्रिंसिपल के कमरे में अपनी कुछ समस्याएं लेकर पहुंची छात्राओं से कॉलेज के प्रिंसिपल ने बात करने से मना कर दिया और कॉलेज से बाहर के लिए कह दिया, जिसके बाद कुछ छात्राएं सड़क पर आ गई और प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी की.

बता दें कि मोदीनगर गिन्नी देवी डिग्री कॉलेज में आज छात्राओं ने उस समय हंगामा कर दिया जब वह अपनी समस्या लेकर प्रिंसिपल कार्यालय में गई थीं. बकौल छात्रा प्रिंसिपल कुछ छात्राओं को हिजाब में देखकर नाराज हो गईं और उन्हें कमरे से बाहर निकलने के लिए कह दिया, जिसके बाद काफी देर छात्राओं ने कमरे के बाहर इंतजार किया. 

हिजाब को लेकर अर्ज़ी देने वाली दो छात्राओं को नहीं मिली परीक्षा देने की अनुमति, कॉलेज से लौटीं

प्रिंसिपल के बाहर ना आने पर छात्राओं ने बाहर सड़क पर निकल कर नारेबाजी शुरू कर दी. छात्राओं के सड़क पर खड़े होकर नारेबाजी करने से कुछ देर के लिए वहां जाम जैसी स्थिति भी बन गई थी, जिसके बाद पास में मौजूद पुलिसकर्मियों ने वहां पहुंचकर उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास किया और वापस कॉलेज में बातचीत के लिए ले गए, जिसके बाद प्रिंसिपल ने कहा-  ये बच्चे यूनिफॉर्म में नहीं थे इसलिए इनको बाहर निकलने के लिए कहा गया है जबकि छात्राओं का आरोप है कुछ छात्राएं ही यूनिफार्म में नहीं थीं, बाकी अन्य छात्राओं ने हिजाब लगा रखा था जिस वजह से प्रिंसिपल ने उन्हें बाहर निकाला.

 मौके पर मौजूद छात्रों से बातचीत की उनका कहना है कि जब वो अपनी समस्याओं को लेकर कालेज प्रिंसिपल के कमरे में गईं तो हिजाब की वजह से प्रधानाचार्य ने बातचीत से मना कर दिया और वहां से बाहर जाने के लिए बोल दिया. उन्होंने आधे घंटे प्रिंसिपल के कमरे के बाहर इंतजार भी किया, लेकिन जब वो बातचीत के लिए बाहर नहीं आईं तो छात्राएं सड़क पर आ गईं और नारेबाजी कर नाराजगी जताई. 

वहीं इस पूरे मामले को लेकर कॉलेज प्रिंसिपल का कहना है कुछ छात्राएं यूनिफार्म में नहीं थीं, उनको बाहर निकलने के लिए कहा गया, यदि उन्होंने बाहर कुछ हंगामा या शोर-शराबा किया है तो इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.

ये VIDEO भी देखें: ईद पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, मस्जिदों के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सलमान खान फायरिंग मामला : लॉरेंस बिश्नोई के भाई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
गाजियाबाद के डिग्री कॉलेज में हिजाब को लेकर छात्राओं ने किया प्रदर्शन, जानें पूरा मामला
रक्षा मंत्रालय के लिए बजट में 6,21,940 करोड़ रुपये का प्रावधान, राजनाथ सिंह ने जताया आभार
Next Article
रक्षा मंत्रालय के लिए बजट में 6,21,940 करोड़ रुपये का प्रावधान, राजनाथ सिंह ने जताया आभार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;