विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2022

VIDEO : पार्क में खेल रहे 11 साल के बच्चे पर पिटबुल डॉग ने किया हमला, चेहरे पर आए 200 टांके

घटना तब हुई जब बच्चा घर के पार्क में खेल रहा था. वहां पार्क में पिटबुल कुत्ते को घुमा रही लड़की के हाथ से अचानक कुत्ता छूट गया. फिर पिटबुल ने बच्चे के चेहरे और कान पर हमला कर दिया.

पिटबुल कुत्ते ने 11 साल के बच्चे के चेहरे को नोच खाया, चेहरे पर आए 200 टांके (प्रतीकात्मक)

गाजियाबाद थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र सेक्टर 23 संजय नगर में रहने वाले पुष्प त्यागी नामक 11 वर्षीय बच्चे पर पिटबुल ब्रीड के डॉग ने जानलेवा हमला किया है. बच्चे के चेहरे पर करीब 200 टांके आए हैं. इस घटना से परिजनों में काफी रोष है. इस तरह की घटनाएं बहुत हो रही हैं, जिसमें बच्चे खेल रहे होते हैं और कुत्ते उन पर हमला कर देते हैं. इस तरह से कुत्तों का खुला छोड़ देना बेहद ही गलत है. ये बूढ़ों और बच्चों को अपना अक्सर शिकार बना लेते हैं. घटना तब हुई जब बच्चा घर के पार्क में खेल रहा था. वहां पार्क में पिटबुल कुत्ते को घुमा रही लड़की के हाथ से अचानक कुत्ता छूट गया. फिर पिटबुल ने बच्चे के चेहरे और कान पर हमला कर दिया. वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह कुत्ते से बच्चे को छुड़वाया और अस्पताल पहुंचाया. अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो कुछ भी हो सकता था. संजय नगर सेक्टर 23 में सुभाष त्यागी ने भी बिना रजिस्ट्रेशन कराए कुत्ते को अवैध रूप से पाल रखा था जिनके ऊपर भी नगर निगम ने  ₹5000 का दंड लगाया गया है, निगम ऐसी कार्रवाई लगातार कर रहा है.

गाजियाबाद और नोएडा से भी कुत्ता काटने की घटनाएं सामने आई थी. गाजियाबाद में लिफ्ट में मालकिन के साथ मौजूद एक कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला कर दिया था. बच्चा दर्द से कराहता रहा, लेकिन महिला ने बच्चे की सुध नहीं ली थी. महिला पर जुर्माना लगाने की बात सामने आई थी. इसके बाद नोएडा से भी कुछ इसी तरह की घटना सामने आई थी. सेक्टर 75 एपेक्स एथेना सोसाइटी में पालतू कुत्ते ने लिफ्ट में युवक को निशाना बनाया. सीसीटीवी में दिख रहा है कि युवक लिफ्ट में जा रहा था तो उस समय लिफ्ट में पालतू कुत्ते के साथ एक लड़का भी मौजूद था. युवक पहले से ही कुत्ते से डिस्टेंस बनाकर खड़ा था. जैसे ही लड़का उतरने लगा तो कुत्ते ने युवक को काट लिया. दहशत में युवक बुरी तरह गिर गया. कुत्ते के मालिक को अपने पालतू जानवर को नियंत्रित करने और लिफ्ट से बाहर खींचने की कोशिश करते देखा जा सकता है. 

पिछले महीने भी तीस वर्षीय महिला को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जब उसके ऊपर पिट बुल नस्ल के पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया. डॉग ऑनर के खिलाफ महिला के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. महिला की पहचान मुन्नी के रूप में की गई है, जिसे हमले के कारण हाथ और सिर में गंभीर घाव आए हैं.  इससे पहले 82 वर्षीय महिला की उत्तर प्रदेश के लखनऊ में उसके पालतू पिटबुल ने जान ले ली थी. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com