विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2022

गाजियाबाद प्रशासन ने यति नरसिंहानंद को नोटिस जारी कर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी

नरसिंहानंद ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी को लेकर निलंबित पूर्व भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा का भी समर्थन किया.

गाजियाबाद प्रशासन ने यति नरसिंहानंद को नोटिस जारी कर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी
यति नरसिंहानंद को नोटिस जारी कर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी
गाजियाबाद:

गाजियाबाद प्रशासन ने डासना देवी मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद को नोटिस जारी कर उन्हें चेतावनी दी कि सांप्रदायिक घृणा फैलाने वाले बयान देने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नरसिंहानंद ने सोमवार को कहा था कि वह 17 जून को दिल्ली की जामा मस्जिद जाएंगे और कुरान पर एक प्रस्तुति देंगे, जिसके बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया है.

यति नरसिंहानंद ने कहा था, ‘‘मैं अकेला जाऊंगा ताकि इस्लामी जिहाद से डरने वाले राजनेता मेरे अनुयायियों पर झूठे मामले दर्ज नहीं करें. इस्लाम और उनके कुरान के बारे में मेरी प्रस्तुति सभी मुसलमानों के लिए आंखें खोल देने वाली होगी.''

उन्होंने सोमवार को जारी वीडियो और प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कुरान में लिखे तथ्यों को जानने के बाद मस्जिद परिसर में मौजूद मुसलमान मेरी जान ले सकते हैं, लेकिन मैं हिंदुओं को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालूंगा.''

नरसिंहानंद ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी को लेकर निलंबित पूर्व भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा का भी समर्थन किया.

नरसिंहानंद की घोषणा का संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद के एसडीएम (सदर) ने उन्हें नोटिस जारी कर दोनों समुदायों में नफरत फैलाने वाली किसी भी चीज से दूर रहने की सलाह दी.

एसडीएम विनय सिंह ने जारी नोटिस में कहा कि अगर वह नफरत फैलाने वाले बयान देना बंद नहीं करेंगे, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी. पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने पीटीआई-भाषा से कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है.

ये भी पढ़ें-

"पैगंबर पर विवादित टिप्पणी मामले में अलकायदा की भारत को धमकी, दिल्ली-मुंबई में आत्मघाती हमले को तैयार
पालतू खरगोश के लापता होने से मायूस थी मालकिन, फिर पुलिस ने जो किया उस पर लोग दिल हार गए
"PUBG खेलने से रोकने पर नाबालिग ने गोली मारकर की मां की हत्या, पुलिस को सुनाई कत्ल की फर्जी कहानी'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com