विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2015

रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
फाइल फोटो
जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार को रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी व बारिश की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया। राज्य में शुक्रवार को पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश व बर्फबारी की वजह से राजमार्ग से लगती कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है।

यहां यातायात विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "पहाड़ी पत्थर गिरने से खेरी उधमपुर पर सड़क अवरुद्ध हो गई है और जम्मू प्रांत में राजमार्ग से लगते उधमपुर के इलाकों संगूर, बट्टल और बल्लिअन में भारी वाहनों की आवाजाही रुक गई है और उनसे आगे न जाने के लिए कहा गया है।"

उन्होंने कहा कि बनिहाल में जवाहर सुरंग के करीब लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग से लगती जगहों पर यातायात बाधित रहा। अधिकारी ने कहा, "बनिहाल में यातायात जाम से बचने के लिए हल्के वाहन रामबन जिले के शान पैलेस रामबन और भारी वाहन चंद्रकोट में रुके हुए हैं।"

अधिकारी ने कहा कि कश्मीर घाटी की तरफ भी जम्मू जाने वाले सभी वाहन रुके हुए हैं। 300 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग कश्मीर घाटी को बाकी भारत से जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है। राज्य को सभी आवश्यक चीजों की आपूर्ति इसी राजमार्ग के जरिए होती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बर्फबारी, जम्मू-श्रीनगर, राष्ट्रीय राजमार्ग, बंद, Snowfall, Jammu-Srinagar, National Highway, Closed