विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2024

VIDEO : जब जर्मन सिंगर कैसेंड्रा ने 'अच्युतम केशवम...' भजन सुनाकर PM मोदी को कर दिया मंत्रमुग्ध

कैसेंड्रा माई स्पिटमैन कई भारतीय भाषाओं में गीत, विशेषकर भक्ति गीत गाती हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में भी कैसेंड्रा का जिक्र किया था.

पल्लदम (तमिलनाडु):

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तमिलनाडु दौरे पर थे. यहां तिरुपुर के पल्लदम में उन्होंने जर्मन गायिका कैसेंड्रा माई स्पिटमैन और उनकी मां से मुलाकात की. कैसेंड्रा ने पीएम मोदी के सामने 'अच्युतम केशवम' और एक तमिल गाना भी गाया.

कैसेंड्रा माई स्पिटमैन कई भारतीय भाषाओं में गीत, विशेषकर भक्ति गीत गाती हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में भी कैसेंड्रा का जिक्र किया था.

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म एक्स पर भी इस मुकालात का जिक्र किया. उन्होंने लिखा, "कैसेंड्रा माई स्पिटमैन की सुरीली आवाज़ व्यापक रूप से जानी जाती है. पल्लदम में, मैं उनसे और उनकी मां से मिला. हमने भारतीय संस्कृति, संगीत और भोजन के प्रति कैसमे के प्रेम के बारे में एक अद्भुत चर्चा की. मुख्य आकर्षण उनका तमिल में शिवमायामागा और अच्युतम केशवम गाना था!"


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com