विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2016

जीबी रोड में सेक्स रैकेट को एक केंद्रीय मंत्री और नेता का संरक्षण : DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल

जीबी रोड में सेक्स रैकेट को एक केंद्रीय मंत्री और नेता का संरक्षण : DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली के बदनाम जीबी रोड इलाके में देह-व्यापार एक 'केन्द्रीय मंत्री' और 'एक प्रमुख पार्टी के वरिष्ठ नेता' के संरक्षण में 'फल-फूल' रहा है. हालांकि मालीवाल ने इन नेताओं के नाम उजागर नहीं किए.

मालीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि चूंकि उन्होंने देह-व्यापार के गिरोह को निशाना बनाया था, इसीलिए दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग के जरिये उन्हें गिरफ्तार करने और महिला आयोग के अध्यक्ष पद से हटाने की योजना है. उन्होंने कहा, 'पिछले कई हफ्तों से मैं जीबी रोड इलाके में छापे मार रही थी और यह समझने की कोशिश कर रही थी कि संसद से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर कैसे यह कारोबार फल-फूल रहा है.'

मालीवाल ने पत्रकारों को बताया, 'मैं जानना चाहती थी कि किस के संरक्षण में यह फल-फूल रहा है. जांच-पड़ताल के दौरान हमने पाया कि एक केंद्रीय मंत्री और एक प्रमुख पार्टी का एक वरिष्ठ नेता देह-व्यापार में संलिप्त लोगों को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं.'

मालीवाल ने कहा, 'इन सब की जानकारी मुझे मिलने के बाद जान-बूझ कर मेरे खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई. मुझे जानकारी मिली कि वे मुझे गिरफ्तार कराएंगे और एलजी के माध्यम से मुझे दिल्ली महिला आयोग से हटवाएंगे.'

गौरतलब है कि इसी महीने दिल्ली महिला आयोग ने जीबी रोड इलाके में अनेक छापे मारे थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com