विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2023

"हमारे लिए वह मर चुकी है.." : पाकिस्तान जाकर फेसबुक फ्रेंड से शादी करने वाली अंजू के पिता

भिवाड़ी के एएसपी सुजीत शंकर के मुताबिक- प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. पुलिस अधिकारी ने ये भी कहा कि अगर सीमा पार करने के लिए किसी फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल किया गया होगा तो अंजू के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

"हमारे लिए वह मर चुकी है.." : पाकिस्तान जाकर फेसबुक फ्रेंड से शादी करने वाली अंजू के पिता
अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिए पहुंची पाकिस्तान

भारत से अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई और मंगलवार को उससे शादी करने वाली विवाहित भारतीय महिला अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने अपनी बेटी को लेकर दुख और निराशा व्यक्त की है. गया प्रसाद थॉमस ने ANI से बात करते हुए कहा कि वह परिवार के लिए मर गई है. उसे भारत वापस आने का कोई अधिकार नहीं. अगर वह वापस लौटी तो उसे कड़ी सजा भुगतनी होगी. उसने जो किया वह गलत है और जो लोग ऐसा करते हैं, वे सजा के पात्र हैं. 

बता दें कि अंजू नाम की विवाहित भारतीय महिला ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जाकर अपने फेसबुक फ्रेंड से शादी कर ली. पिता ने आगे कहा कि अंजू को अपने दोनों बच्चों को लेने का कोई अधिकार नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक सम्मानित देश है और उसने जो किया उससे मैं शर्मिंदा हूं और सरकार से माफी मांगता हूं. उसे अपने दो बच्चों को ले जाने का भी कोई अधिकार नहीं है. बच्चों को उसे छूने मत देना. उन्होंने साथ ही भारत सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि अंजू की हरकत और नाम हमारे लिए कलंक है इसलिए मैंने अपनी बेटी के नाम से मेरा नाम हटाने का अनुरोध किया है.

इसी तरह एक मामले में सीमा हैदर पाकिस्तान से भाग कर भारत आई हैं. वहीं राजस्थान की रहने वाली अंजू कथित तौर पर अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान चली गई. महिला भिवाड़ी की रहने वाली है और शादीशुदा है. महिला के दो बच्चे हैं. हालांकि सीमा से उलट अंजू को अधिकारियों ने वीजा के आधार पर पाकिस्तान में प्रवेश दिया है. 

इससे पहले भी अंजू के पिता ने कहा था कि अंजू के साथ कोई संबंध नहीं है. जैसे ही उसने भारत छोड़ा, हमारे उसके साथ संबंध खत्म हो गए. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी बेटी ऐसा कुछ कर सकती है. उसने जो किया वह बहुत शर्मनाक है. 

अंजू के पति अरविंद कुमार ने कहा कि जाने से पहले उनकी पत्नी (अंजू) ने उन्हें बताया था कि वह जयपुर में अपने एक दोस्त से मिलने जा रही है.

एएनआई से बातचीत में पति अरविंद ने कहा कि कल रात मुझे एक वॉयस कॉल आई और उसने कहा कि मैं लाहौर में हूं. मुझे नहीं पता कि वह लाहौर क्यों गई और उसे वीजा और अन्य सामान कैसे मिला. उसने मुझे बताया था कि वह दो से तीन दिनों के भीतर वापस आ जाएगी. राजस्थान पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और प्रारंभिक जांच शुरू की।

भिवाड़ी के एएसपी सुजीत शंकर के मुताबिक- प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. पुलिस अधिकारी ने ये भी कहा कि अगर सीमा पार करने के लिए किसी फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल किया गया होगा तो अंजू के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि इससे पहले सीमा हैदर ने अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीना के साथ रहने के लिए अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया. सीमा की सचिन से मुलाकात ऑनलाइन गेम PUBG के दौरान हुई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com