विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2024

गणतंत्र के स्‍पेशल 26: भारतीय सेना का 'प्रचंड', 16400 फुट पर उड़ाने वाला इकलौता अटैक हेलीकॉप्टर

Gantantra ke Special 26: प्रचंड हेलीकॉप्टर रेगिस्तान में भी कारगर है और ऊंचे पहाड़ी इलाक़ों में भी... 2 सीटों वाले प्रचंड का वज़न 5.89 टन है. प्रचंड में 2 शक्तिशाली इंजन लगे हैं. इसमें ग्लास कॉकपिट है और ये 288 किमी की रफ़्तार से उड़ान भर सकता है.

गणतंत्र के स्‍पेशल 26: भारतीय सेना का 'प्रचंड', 16400 फुट पर उड़ाने वाला इकलौता अटैक हेलीकॉप्टर
प्रचंड 2 किलोमीटर की फायरिंग रेंज के साथ प्रति मिनट 800 राउंड फायर करने में सक्षम
नई दिल्‍ली:

इस गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी (Republic Day) को भारतीय सेना (Indian Army) की विराट शक्ति का एक 'प्रचंड' रूप भी दिखाई देगा. दरअसल, सेना के मल्टीरोल लाइट अटैक हेलीकॉप्टर का नाम है 'प्रचंड'(Prachand Helicopter). हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में बना ये हेलीकॉप्टर सेना की कई ज़रूरतें पूरी करता है. आइए आपको बताते हैं प्रचंड हेलीकॉप्टर की कुछ खासियतें...

288 किमी की रफ़्तार से उड़ान भरने में सक्षम

प्रचंड हेलीकॉप्टर रेगिस्तान में भी कारगर है और ऊंचे पहाड़ी इलाक़ों में भी... 2 सीटों वाले प्रचंड का वज़न 5.89 टन है. प्रचंड में 2 शक्तिशाली इंजन लगे हैं. इसमें ग्लास कॉकपिट है और ये 288 किमी की रफ़्तार से उड़ान भर सकता है. ये एक बार में रिफ्यूलिंग किये बिना 550 किमी तक उड़ान भर सकता है. 

सेंसर्स बनाते हैं हेलीकॉप्टर को ख़ास

उच्च दबाव वाले क्षेत्र में उड़ान भरने की क्षमता प्रचंड हेलीकॉप्‍टर को बेहद ख़ास बनाती है. ये 16,400 फुट की ऊंचाई पर उतर सकने और उड़ान भरने वाला इकलौता अटैक हेलीकॉप्टर है. इसके सेंसर्स भी इस हेलीकॉप्टर को ख़ास बनाते हैं. इसमें एक साधारण कैमरा और एक इन्फ्रा रेड कैमरा है. ये कैमरे खराब मौसम में भी लोकेशन और स्थिति का सटीक पता लगाने में सक्षम हैं.

अचूक निशाने के लिए लेजर डेजिग्नेटर

प्रचंड हेलीकॉप्‍टर में जमीन और हवाई लक्ष्यों पर गोलीबारी, लेजर-गाइडेड बम और मिसाइलों से निशाना साधने के लिए लेजर डेजिग्नेटर का भी इस्तेमाल किया गया है, जो इसके निशानों को अचूक बना देता है. इसका सुरक्षा कवच भी काफी मजबूत है. इसमें 70 मिलीमीटर का रॉकेट लगा है, जिसकी सीधी फायरिंग ग्रेट 4 किलोमीटर तक और अप्रत्यक्ष फायरिंग रेंज 8 किलोमीटर तक है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Chief of Defence Staff General Anil Chauhan and Chief of Air Staff Air Chief Marshal VR Chaudhari are also seen.



प्रचंड की नोज में एक 20 मिलीमीटर की गन भी लगी है. यह 2 किलोमीटर की फायरिंग रेंज के साथ प्रति मिनट 800 राउंड फायर करने में सक्षम है. साथ में यह हवा से हवा और हवा से जमीन में मार करने वाली मिसाइल से भी लैस है. इन्हीं खूबियों की वजह से इस अटैक हेलीकॉप्टर को पाकिस्तान से लेकर चीन की सीमा पर तैनात किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com