विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2022

गुजरात में फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से टकराए मवेशी, एक महीने में तीसरी घटना

रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन अफसर सुमित ठाकुर ने बताया कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. ट्रेन के आगे की बोगी का हिस्सा सिर्फ क्षतिग्रस्त हुआ है.

गुजरात में फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से टकराए मवेशी, एक महीने में तीसरी घटना
वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस शनिवार सुबह गुजरात में अतुल स्टेशन के पास मवेशियों से टकरा गई.

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस शनिवार सुबह गुजरात में अतुल स्टेशन के पास मवेशियों से टकरा गई. इसके चलते ट्रेन को गंतव्य स्थान तक पहुंचने में 20 मिनट की देरी हुई. रेलवे सूत्रों ने कहा कि इस घटना से ट्रेन का अगला पैनल क्षतिग्रस्त हो गया.

अधिकारी ने बताया कि इस महीने में हाई स्पीड ट्रेन से मवेशी टकराने की यह तीसरी घटना है. हादसा सुबह करीब 8.20 का है. हालांकि, ट्रेन को कोई परिचालन क्षति नहीं हुई. रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन अफसर सुमित ठाकुर ने बताया कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. ट्रेन के आगे की बोगी का हिस्सा सिर्फ क्षतिग्रस्त हुआ है.

आपको बता दें कि 6 अक्टूबर को चार भैंसों के टकराने से भी वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस की पहली बोगी क्षतिग्रस्त हो गई थी. इसके नोज पैनल में खराबी आने के बाद रातों-रात इसे बदलना पड़ा. यह हादसा भी गुजरात के वतवा और मणिनगर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ था. इस हादसे के ठीक एक दिन बाद 7 अक्टूबर को भी गुजरात के आनंद के पास वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ने एक गाय को टक्कर मार दी थी.

यह भी पढ़ें-

Twitter में कौन से हो सकते हैं बदलाव? क्या Elon Musk खुद बनेंगे सीईओ?

सामूहिक प्रयासों से वैश्विक आर्थिक शक्ति बनेगा भारत : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

Twitter के लिए Elon Musk ने कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल की घोषणा की, क्या होगा इसका काम?

Video : दिल्ली में सफर महंगा, ऑटो-टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी | पढ़ें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com