प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती (Mahatma Gandhi's 151st Birth Anniversary) पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री बापू को पुष्पांजलि देने के लिए राजघाट पर गए. यहां उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने ऐसे 'आत्मनिर्भर भारत' का सपना देखा था, जहां हर गांव आत्मनिर्भर है. पीएम ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके जीवन एवं विचारों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है.
पीएम ने इस मौके पर एक ट्वीट भी शेयर किया और कहा कि 'हम गांधी जयंती के अवसर पर अपने प्रिय बापू को नमन करते हैं. उनके जीवन और महान विचारों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. कामना करते हैं कि समृद्ध और दयालु भारत बनाने में बापू के आदर्श हमारा मार्गदर्शन करते रहें.'
पीएम ने ट्वीट के साथ एक छोटा वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वो कह रहे हैं, '2 अक्टूबर हम सबके लिए पवित्र और प्रेरणादायी दिवस है. बापू के विचार और आदर्श आज और भी ज्यादा प्रासंगिक हैं. महात्मा गांधीजी कहा करते थे कि उनका जीवन ही उनका संदेश है और उन्होंने अपने जीवन से कभी कोई प्रभाव डालने की कोशिश नहीं कि लेकिन उनका जीवन दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया.'
पीएम ने कहा कि महात्मा गांधी 'वसुधैव कुटुंबकम' की विचाराधारा में विश्वास करते थे और उन्होंने राष्ट्र को सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह का मार्ग दिखाया.
We bow to beloved Bapu on Gandhi Jayanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2020
There is much to learn from his life and noble thoughts.
May Bapu's ideals keep guiding us in creating a prosperous and compassionate India. pic.twitter.com/wCe4DkU9aI
इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बापू की जयंती पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'महात्मा गांधी की 151वीं जयंती लोगों के लिए उनके जीवन और सोच के अनुसार अपनी प्राथमिकताएं तय करने और उनकी आवाज को अपने दिलों में सुनने का सही समय है.'
The 151st anniversary is a good occasion to think through our priorities in the light of Gandhiji's life and thought, and prepare ourselves again to hear his voice in our hearts.
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 2, 2020
राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि कोरोनावायरस के इस संकट में गांधीजी का स्वास्थ्य क्षेत्र और स्वच्छता के आदर्श बहुत महत्ता रखते हैं.
Video: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: हाथरस : विपक्ष दिखता नहीं या विपक्ष कुछ करता नहीं...?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं