मुंबई:
महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष देवेंद्र फडणवीस ने नितिन गडकरी से मुलाकात की है। नागपुर में दोनों नेताओं के बीच काफी देर बातचीत हुई है।
इस मुलाकात के बाद नितिन गडकरी ने मीडिया बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री मुद्दे पर पार्टी में कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने साफ कर दिया कि वह मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं और दिल्ली में खुश हैं।
इससे पहले विदर्भ से बीजेपी के सुधीर मुनघंटीवार विधायक ने गडकरी को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी, जिसके बाद गडकरी के सीएम की रेस में होने की अटकलें लगने लगी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नितिन गडकरी, विदर्भ, महाराष्ट्र, महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, बीजेपी, देवेंद्र फडणवीस, Nitin Gadkari, Vidarbha, Maharashtra, Maharashtra's CM Post, BJP, Devendra Fadnavis