G20 Summit 2023: क्लाइमेट एक्शन, मीटिंग, स्पेशल डिनर....यहां जानें G20 के पहले दिन का एजेंडा

G20 Summit Delhi Day 1 updates: आज शिखर सम्मेलन का पहला दिन है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान आज यानी शनिवार के दिन किस समय पर क्या-क्या कार्यक्रम आयोजित होंगे.

G20 Summit 2023: क्लाइमेट एक्शन, मीटिंग, स्पेशल डिनर....यहां जानें G20 के पहले दिन का एजेंडा

G20 Summit 2023 Day 1 Full schedule List: सुबह 10:30 बजे से सम्मेलन का पहला सत्र 'वन अर्थ' शुरू हो जाएगा.

नई दिल्ली:

जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) में शिरकत करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden), ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak),कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau), फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) सहित दुनिया भर के दिग्गज लीडर्स या उनके प्रतिनिधि नई दिल्ली पहुंच चुके हैं. नई दिल्ली पहुंचने के बाद इन दिग्गजों का भव्य स्वागत किया गया. नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में बनाए गए भारत मंडपम में शनिवार और रविवार को दुनियाभर के कई बड़े नेताओं का जमावड़ा होगा.

आज शिखर सम्मेलन का पहला दिन है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023 Day 1 Schedule) के दौरान आज यानी शनिवार के दिन किस समय पर क्या-क्या कार्यक्रम आयोजित होंगे.

G20 Summit 2023 के पहले दिन का कार्यक्रम

आज सुबह 9:30 बजे सभी देशों और शिष्टमंडलों के नेता शिखर सम्मेलन स्थल भारत मंडपम में पहुंचेंगे. यहां सभी नेता और उनके प्रतिनिधि जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत मंडपम के लेवल 2 पर स्थित 'ट्री ऑफ लाइफ' फॉयर पर स्वागत तस्वीर खिंचवाएंगे.

इसके बाद सभी नेता और शिष्टमंडल प्रमुख भारत मंडपम के लेवल 2 पर स्थित लीडर्स लाउन्ज में एकत्र होंगे, जहां 10:30 बजे से सम्मेलन का पहला सत्र 'वन अर्थ' शुरू हो जाएगा.

दोपहर1:30 बजे तक लन्च भी हो जाएगा, और फिर तुरंत भारत मंडपम के लेवल 1 पर द्विपक्षीय मुलाकातों का दौर शुरू होगा.

दोपहर 3 बजे भारत मंडपम के लेवल 2 पर स्थित समिट हॉल में ही सम्मेलन का दूसरा सत्र 'वन फ़ैमिली' शुरू हो जाएगा. इस सत्र के उपरांत सभी नेता अपने-अपने होटलों में लौट जाएंगे.

शाम 7 बजे सभी नेता रात्रिभोज यानी डिनर के लिए एक बार फिर भारत मंडपम के लेवल 2 पर स्थित लीडर्स लाउन्ज में एकत्र होंगे, और वेलकम फ़ोटोग्राफ़ खिंचवाई जाएंगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रात्रि 8 बजे से 9:15 बजे तक सभी नेता रात्रिभोज के दौरा चर्चा करेंगे. इसके बाद अंत में सभी लीडर्स लाउन्ज में एकत्र होकर 9:45 तक अपने होटलों की ओर साउथ या वेस्ट प्लाजा से रवाना हो जाएंगे.

rc2m3mq8