ग्रेटर नोएडा:
ग्रेटर नोएडा में किसान आंदोलन हिंसक हो गया है। मुआवज़े को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने पुलिसवालों पर पत्थरबाज़ी और फायरिंग की जिसमें दो पुलिसकर्मियों मनवीर और मनोहर सिंह की मौत हुई है। तीन किसानों की भी मौत हुई है। रातभर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है। दो दर्जन किसानों को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा इस पूरे मामले में हिंसा फैलाने के आरोपी किसान नेता मनवीर सिंह तेवतिया की तलाश में ग्रेटर नोएडा, अलीगढ़ और खुर्जा इलाके में जबरदस्त छापेमारी की गई है। इसके अलावा भट्टा पारसौल गांव के उस हिस्से को ध्वस्त कर दिया गया है जहां आंदोलनकारी धरने पर बैठे हुए थे। दरअसल. यहां यमुना एक्सप्रेस-वे के लिए ज़मीन अधिग्रहण और फिर उसके लिए उचित मुआवज़े के लिए किसानों ने आंदोलन शुरू किया है। प्रशासन के आला अधिकारी जब मौके पर पहुंचे और गांववालों से बातचीत करने की कोशिश तो आंदोलनकारी किसानों ने पत्थरबाज़ी शुरू कर दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
किसान, पुलिसवाले, हिंसक झड़प