जी-20 पर्यटन बैठक: मुख्य कार्यक्रम गुजरात के धोरडो में होगा

केंद्रीय पर्यटन सचिव अरविंद सिंह ने कहा, ‘‘केंद्रीय पर्यटन मंत्री, गुजरात के मुख्यमंत्री और कुछ केंद्रीय मंत्री इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. हमें विदेशों के प्रतिनिधियों और कुछ अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के सदस्यों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है जो इसमें भाग लेंगे.’’

जी-20 पर्यटन बैठक: मुख्य कार्यक्रम गुजरात के धोरडो में होगा

कार्यक्रम में लगभग 75-100 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है. (प्रतीकात्मक)

नई दिल्ली :

गुजरात में कच्छ के रण में जी-20 बैठक प्रस्तावित है और मुख्य सम्मेलन फरवरी की शुरुआत में धोरडो में आयोजित किए जाने की योजना है. प्रतिनिधि यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल धोलावीरा और भुज में एक स्मारक पर भी जाएंगे. केंद्रीय पर्यटन सचिव अरविंद सिंह ने मंगलवार को कहा कि 7-9 फरवरी तक आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में भारत और विदेशों के लगभग 75-100 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है. 

उन्होंने एक कार्यक्रम के इतर एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘केंद्रीय पर्यटन मंत्री, गुजरात के मुख्यमंत्री और कुछ केंद्रीय मंत्री इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और हमें विदेशों के प्रतिनिधियों और कुछ अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के सदस्यों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है जो इसमें भाग लेंगे.''

केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को भारत की यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए ‘विजिट इंडिया ईयर 2023' अभियान की शुरुआत की. भारत वर्तमान में जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है. 

उन्होंने कहा, ‘‘यह वर्ष भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है, और 55 स्थानों पर 200 से अधिक बैठकें होंगी और ‘‘इस वर्ष एक लाख से अधिक विदेशी प्रतिनिधि भारत आएंगे.''

रेड्डी ने कहा, ‘‘हमारा प्रयास आने वाले प्रतिनिधियों को हमारे स्थलों, स्मारकों, संस्कृति, त्योहारों के बारे अवगत कराना है. पर्यटन की दृष्टि से पूरे भारत में बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.''

ये भी पढ़ें :

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* उत्तर प्रदेश : जी-20 के मेहमान 12 फरवरी को करेंगे ताजमहल का दीदार
* जी 20 सम्मेलन: जनवरी में एक हजार से अधिक दिल्ली के भिखारियों को किया जाएगा स्थानांतरित
* बिहार ने जी 20 के वार्ता समूहों की बैठकों के लिए तैयारी शुरू की, स्मारकों पर लगाया जाएगा जी20 ‘लोगो'



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)