उत्तर प्रदेश : जी-20 के मेहमान 12 फरवरी को करेंगे ताजमहल का दीदार 

उत्तर प्रदेश के आगरा में 11 और 12 फरवीर को जी 20 देशों की बैठक प्रस्तावित हैं. इन देशों के प्रतिनिधि 10 फरवरी की रात तक आगरा आ जाएंगे और 11 फरवरी को महिला सशक्तीकरण को लेकर कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.

उत्तर प्रदेश : जी-20 के मेहमान 12 फरवरी को करेंगे ताजमहल का दीदार 

नई दिल्ली:

जी-20 बैठक के लिए आगरा आने वाले विदेशी मेहमान 12 फरवरी को ताजमहल, आगरा किला और एत्माद्दौला के मकबरे का दीदार करेंगे. जी-20 बैठक में आने वाले मेहमानों के इस दौरे को लेकर 12 फरवरी को इन तीनों स्मारकों में आम पर्यटकों की आवाजाही पर चार घंटे तक रोक रहेगी. इसकी जानकारी शुक्रवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.  
बता दें कि इस साल जी-20 की अध्यक्षता भारत के पास है और इसी कड़ी में संगठन के शिखर सम्मेलन सहित समूह की करीब 200 बैठकें देश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जा रही हैं.

उत्तर प्रदेश के आगरा में 11 और 12 फरवीर को जी 20 देशों की बैठक प्रस्तावित हैं. इन देशों के प्रतिनिधि 10 फरवरी की रात तक आगरा आ जाएंगे और 11 फरवरी को महिला सशक्तीकरण को लेकर कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने शुक्रवार को बताया कि 12 फरवरी को जी-20 देशों के मेहमान ताजमहल,किला और एत्माद्दौला के मकबरे का अवलोकन करेंगे जिसकी वजह से तीनों स्मारक करीब चार घंटे आम पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे, लेकिन अभी समय तय नहीं किया गया है.