नई दिल्ली,:
कांग्रेस के 23 नेताओं की ओर से पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लिखी चिट्ठी के बाद पार्टी के अंदर अंसतोष खुलकर सामने आ गया है. पत्र लिखने वाले नेताओं में कई सांसद और पूर्व केंद्रीय भी शामिल हैं. इन नेताओं की ओर से लिखे पत्र में पार्टी में बड़े पैमाने पर सुधार, निष्पक्ष आंतरिक चुनाव, सामूहिक निर्णय प्रक्रिया और पूर्णकालिक नेतृत्व की वकालत की गई थी. इस चिट्ठी की टाइमिंग को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सवाल उठाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं