विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2024

मध्य प्रदेश में बेटी नहीं होने से नाराज शख्स ने नवजात बेटे की कर दी हत्या

कोतवाली थाना प्रभारी अनिल उइके ने कहा कि जांच से पता चला है कि नशे की हालत में आरोपी अनिल उइके ने अपनी पत्नी की पिटाई की और उससे 12 दिन के बेटे को छीन लिया.

मध्य प्रदेश में बेटी नहीं होने से नाराज शख्स ने नवजात बेटे की कर दी हत्या
बैतूल (मप्र):

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बेटी न होने से निराश एक शख्स ने नशे की हालत में अपने नवजात बेटे की कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ने कहा कि उसके पहले से दो बेटे हैं और अब उसे बेटी होने की उम्मीद थी. उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार शाम को कोतवाली थाना क्षेत्र के बज्जरवाड गांव में हुई.

कोतवाली थाना प्रभारी अनिल उइके ने कहा कि जांच से पता चला है कि नशे की हालत में आरोपी अनिल उइके ने अपनी पत्नी की पिटाई की और उससे 12 दिन के बेटे को छीन लिया.

उन्होंने कहा कि महिला पिटाई के डर से मौके से भाग गई और जब वह बाद में घर लौटी, तो उसे नवजात बच्चा झोपड़ी में मृत मिला. अधिकारी ने बताया कि बच्चे की गर्दन पर गला घोंटने के निशान थे.

उन्होंने कहा कि उइके के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने कहा कि उसके पहले से ही दो बेटे हैं और उसे उम्मीद थी कि तीसरे संतान के तौर पर उसके यहां बेटी होगी.

ये भी पढ़ें- "पायलट ने हम यात्रियों को ही..." : आखिर Indigo की फ्लाइट में क्या हुआ था, रूसी महिला यात्री ने बताया

ये भी पढ़ें- IndiGo की फ्लाइट के उड़ान में 13 घंटे की देरी पर यात्री ने पायलट को जड़ा थप्पड़, गिरफ्तारी के बाद मिली जमानत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com