विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2024

मणिपुर में फिर हिंसा, दो समूहों में हुई गोलीबारी में 2 लोगों की मौत; 5 घायल

इंफाल के पश्चिम जिले के कौट्रुक गांव में गोलीबारी हुई. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. गोलीबारी के बाद एक व्यक्ति लापता भी बताया जा रहा है.

मणिपुर में फिर हिंसा, दो समूहों में हुई गोलीबारी में 2 लोगों की मौत; 5 घायल
मणिपुर में 18 कुकी उग्रवादी समूह हैं.
इंफाल:

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा. राजधानी इंफाल में मंगलवार को दो समूहों के बीच गोलीबारी हुई. इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि कम से कम 5 घायल हो गए.

पुलिस सूत्रों ने कहा कि इंफाल के पश्चिम जिले के कौट्रुक गांव में गोलीबारी हुई. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. गोलीबारी के बाद एक व्यक्ति लापता भी बताया जा रहा है.

मणिपुर में बीते साल 3 मई को हिंसा भड़की थी. उसके बाद से हिंसक घटनाओं की खबरें सामने आती रही हैं. मणिपुर में 18 कुकी उग्रवादी समूह हैं. इनमें से सबसे ज्यादा सक्रिय कुकी रिवोल्यूशनरी आर्मी (KRA) और कुकी नेशनल आर्मी (KNA) संगठन हैं. कुकी उग्रवादी समूहों ने 2008 में सरकार के साथ त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

गृह मंत्रालय ने 13 नवंबर 2023 को सशस्त्र संघर्ष के जरिए मणिपुर को भारत से अलग करने की वकालत करने वाले 8 मैतेई चरमपंथी संगठनों के खिलाफ UAPA प्रतिबंध बढ़ा दिया था. ये सभी 8 संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) से संबंधित हैं.

ये भी पढ़ें:-

म्यांमार से भारत में अब नहीं घुस पाएंगे घुसपैठी! सीमा पर बाड़ लगाएगी केंद्र सरकार

मणिपुर: असम राइफल्स के जवान ने अपने 6 साथियों पर फायरिंग कर खुद को भी मारी गोली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com