मुंबई : पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल करते चार मुन्ना भाई गिरफ्तार

मुंबई (Mumbai) में नकल करने वाले छात्रों के खिलाफ कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन, गोरेगांव पुलिस स्टेशन, मेघवाड़ी पुलिस स्टेशन और भांडुप पुलिस स्टेशन में मुंबई पुलिस (Mumbai Police)द्वारा अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं.

मुंबई : पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल करते चार मुन्ना भाई गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल करने वाले चार मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया है. (फाइल फोटो)

मुंबई:

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल करने वाले चार मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया है. नकल करने वाले छात्रों के खिलाफ कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन, गोरेगांव पुलिस स्टेशन, मेघवाड़ी पुलिस स्टेशन और भांडुप पुलिस स्टेशन में मुंबई पुलिस द्वारा अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए छात्र कान में ईयरबर्ड (Earbird) के जरिए अज्ञात व्यक्ति के संपर्क में रहकर पेपर हल कर रहे थे.

इसके लिए उन्होंने लिखने वाले पेन में सिम कार्ड लगाकर उसे ब्लू टूथ के जरिए ईयरबर्ड से जोड़ रखा था. पुलिस के मुताबिक पेन में एक बार ही बटन दबाने से दूर बैठे शख्स को कॉल लग जाता  है और फिर कान में लगे माइक्रो ईयर बर्ड के जरिए चुपचाप बातचीत कर पेपर हल कर रहे थे. पुलिस ने शक होने पर जब चेक किया तो आरोपी के कान में माइक्रो ईयर बर्ड दिखा, जिसे चिमटे से खींचकर निकालना पड़ा. पुलिस अब दूर बैठकर फोन से मदद करने वाले आरोपियों की तलाश में है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 यह भी पढ़े :