मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल करने वाले चार मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया है. नकल करने वाले छात्रों के खिलाफ कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन, गोरेगांव पुलिस स्टेशन, मेघवाड़ी पुलिस स्टेशन और भांडुप पुलिस स्टेशन में मुंबई पुलिस द्वारा अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए छात्र कान में ईयरबर्ड (Earbird) के जरिए अज्ञात व्यक्ति के संपर्क में रहकर पेपर हल कर रहे थे.
इसके लिए उन्होंने लिखने वाले पेन में सिम कार्ड लगाकर उसे ब्लू टूथ के जरिए ईयरबर्ड से जोड़ रखा था. पुलिस के मुताबिक पेन में एक बार ही बटन दबाने से दूर बैठे शख्स को कॉल लग जाता है और फिर कान में लगे माइक्रो ईयर बर्ड के जरिए चुपचाप बातचीत कर पेपर हल कर रहे थे. पुलिस ने शक होने पर जब चेक किया तो आरोपी के कान में माइक्रो ईयर बर्ड दिखा, जिसे चिमटे से खींचकर निकालना पड़ा. पुलिस अब दूर बैठकर फोन से मदद करने वाले आरोपियों की तलाश में है.
यह भी पढ़े :
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं