विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2014

पश्चिम बंगाल : मवेशियों की चोरी के संदेह में भीड़ ने चार लोगों को जिंदा जलाया

जलपाईगुड़ी:

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में रविवार तड़के ग्रामीणों ने मवेशियों की चोरी के संदेह में चार लोगों को बांधकर जिंदा जला दिया। पुलिस ने बताया कि घटना तड़के 3 से 4 बजे के बीच भारत-बांग्लादेश सीमा के पास अंबारी के बलराम इलाके में हुई।

घटना के बाद पुलिस का एक बड़ा दल इलाके में पहुंचा और घटना की जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने कहा कि घटना को लेकर अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। शव इतने बुरी तरह जल गए कि मृतकों की पहचान भी नहीं की जा सकी। सीमा से लगे इलाके में मवेशियों की चोरी की घटना आम है और ग्रामीणों ने पूर्व में इसे लेकर शिकायतें की हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जिंदा जलाया, मवेशी चोरी, पश्चिम बंगाल, जलपाईगुड़ी, पशु तस्करी, Burnt Alive, Cattle Theft, Cattle Smuggling, West Bengal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com