विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2016

गुजरात : भरूच के पास दहेज में जीएनएफसी के प्लान्ट में गैस रिसाव से 4 मज़दूरों की मौत

गुजरात : भरूच के पास दहेज में जीएनएफसी के प्लान्ट में गैस रिसाव से 4 मज़दूरों की मौत
भरूच: बुधवार देर रात दहेज में गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर कम्पनी के टीडीआई प्लान्ट में गैस रिसाव हुआ जिसकी वजह से 4 मज़दूरों की मौत हो गई है और करीब 10 से ज्यादा मज़दूरों पर इसका असर हुआ है, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जीएनएफसी का ये सबसे बड़ा प्लान्ट है और यहीं से उसकी 60 प्रतिशत के करीब कमाई आती है. ये कुछ सालों पहले कमीशन किया गया था. 2014 के जनवरी में भी यहां पर फोस्जीन गैस का रिसाव हुआ था लेकिन उस वक्त किसी को नुकसान नहीं हुआ था.

लेकिन बुधवार रात जब गैस रिसाव हुआ तो उस वक्त कम्पनी में काम कर रहे मज़दूरों पर इसका गहरा प्रभाव पड़ा. फोस्जीन ज़हरीली गैस है और इसका रिसाव अगर ज्यादा हो जाय तो आसपास के इलाकों के लिए भी ये जानलेवा साबित हो सकता है.

इसका प्रभाव कितना खतरनाक होता है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि करीब 17 मज़दूरों को पास के अस्पताल कम्पनी के ही एम्बुलेन्स में ले जाया गया लेकिन 4 लोगों के श्वसन प्रणाली में इसका असर इतना बढ़ गया था कि उनकी मौत हो गई. इस इलाके में दो साल में दो बार गैस रिसाव की समस्या सामने आने से लोगों में जीएनएफसी प्लान्ट को लेकर चिंता है.

गुजरात पॉल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड ने भी अपने अधिकारी भेजकर पूरी घटना की जांच शुरू करवा दी है. इस तरह की घटना सामने आने से शेयर बाज़ार में भी जीएनएफसी कम्पनी के शेयरों पर प्रभाव पड़ा और इसके स्टोक्स करीब 15 प्रतिशत से ज्यादा गिर गये.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भरूच, गुजरात, गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर कम्पनी, गैस रिसाव, टीडीआई प्‍लान्‍ट, Bharuch, Gujarat, Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals Ltd, Gas Leak, TDI Plant
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com