विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2022

पंजाब में विवाह समारोह में गैस सिलेंडर फटने से तीन महिलाओं सहित चार की मौत

Punjab cylinder blast: पुलिस के मुताबिक विस्फोट सिलेंडर के रेगुलेटर में से गैस लीक होने के कारण हुआ, तीन घायल

पंजाब में विवाह समारोह में गैस सिलेंडर फटने से तीन महिलाओं सहित चार की मौत
पंजाब के फाजिल्का जिले में गैस सिलेंडर में विस्फोट से तीन महिलाओं और एक लड़की की मौत हो गई.
फाजिल्का (पंजाब):

पंजाब (Punjab) के फाजिल्का जिले के जलालाबाद इलाके में शनिवार को एक विवाह समारोह (Wedding Ceremony) के दौरान गैस सिलेंडर फटने (Cylinder blast) से चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. यह घटना विक्रमपुर गांव में हुई. मरने वालों में तीन महिलाएं और एक लड़की शामिल है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार विस्फोट सिलेंडर के रेगुलेटर से रसोई गैस के रिसाव के कारण हुआ.

जलालाबाद के सर्किल आफीसर मस्सा सिंह ने कहा कि, "विक्रमपुर गांव में एक शादी में सिलेंडर फटने से तीन महिलाओं और एक लड़की की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. एक सिलेंडर के रेगुलेटर में रिसाव के कारण विस्फोट हुआ और बाद में आग लग गई. घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है." 

इस घटना के बारे में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: