पंजाब (Punjab) के फाजिल्का जिले के जलालाबाद इलाके में शनिवार को एक विवाह समारोह (Wedding Ceremony) के दौरान गैस सिलेंडर फटने (Cylinder blast) से चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. यह घटना विक्रमपुर गांव में हुई. मरने वालों में तीन महिलाएं और एक लड़की शामिल है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार विस्फोट सिलेंडर के रेगुलेटर से रसोई गैस के रिसाव के कारण हुआ.
जलालाबाद के सर्किल आफीसर मस्सा सिंह ने कहा कि, "विक्रमपुर गांव में एक शादी में सिलेंडर फटने से तीन महिलाओं और एक लड़की की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. एक सिलेंडर के रेगुलेटर में रिसाव के कारण विस्फोट हुआ और बाद में आग लग गई. घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है."
Shahjahanpur, UP | 3 women, 1 girl dead, and 3 injured in a cylinder explosion at a wedding in Vikrampur village. The leak in the (cylinder) regulator caused the explosion and fire subsequently. Injured being treated at the hospital: Massa Singh, CO, Jalalabad (2.07) pic.twitter.com/dyhW9SMmLp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 2, 2022
इस घटना के बारे में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं