Mumbai:
माफिया डॉन दाऊद इब्राहीम के भाई इकबाल कासकर पर मुंबई के पाकमोडिया स्ट्रीट पर हमले के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी आरोपी उम्मेद शेख गैंग के सदस्य हैं। ये कभी छोटा राजन के लिए काम करते थे। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चार लोगों ने हमले के लिए हथियार खरीदने में मदद की थी। बुधवार को इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस इनकी कस्टडी की मांग करेगी, ताकि हमले के मकसद का खुलासा हो पाए। 17 मई को हुए इस हमले में कासकर के बॉडीगार्ड-ड्राइवर आरिफ की मौत हो गई थी। तब आसपास के लोगों ने दो हमलावरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। मामले की आगे तहकीकात अब क्राइम ब्रांच करेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दाऊद इब्राहीम, इकबाल कासकर, माफिया डॉन