विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 21, 2023

पीएम मोदी के कार्यक्रम में VVIP क्षेत्र में प्रवेश करने का आरोपी पूर्व NSG कर्मी गिरफ्तार

एनएसजी के पूर्व कर्मी ने फर्जी पहचान पत्र दिखाया था, जिसमें दर्शाया गया था कि वह अब भी देश की शीर्ष आतंकवाद रोधी इकाई का सदस्य है

Read Time: 2 mins
पीएम मोदी के कार्यक्रम में VVIP क्षेत्र में प्रवेश करने का आरोपी पूर्व NSG कर्मी गिरफ्तार
पीएम मोदी ने मुंबई दौरे के दौरान सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ मेट्रो में सफर भी किया.
मुंबई:

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में गुरुवार को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक कार्यक्रम के दौरान वीवीआईपी इलाके में प्रवेश करने की कोशिश करने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के एक 35 वर्षीय पूर्व कर्मी को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि एनएसजी के पूर्व कर्मी ने फर्जी पहचान पत्र ‘दिखाया' था, जिसमें दर्शाया गया था कि वह अब भी देश की शीर्ष आतंकवाद रोधी इकाई का सदस्य है.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के आयोजन स्थल पर आने से करीब डेढ़ घंटे पहले एक पुलिस कर्मी ने आरोपी को कथित तौर पर कड़ी सुरक्षा वाले वीवीआईपी इलाके में प्रवेश करने से रोका था और उस समय आरोपी ने एक ‘रिबन' पहना था जिस पर लिखा था ‘‘दिल्ली पुलिस प्रधानमंत्री सुरक्षा.''

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा विशेष रक्षा समूह (SPG) करता है.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने बीकेसी के एमएमआरडीए मैदान में होने वाले कार्यक्रम के दिन आरोपी को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी व्यक्ति पहले एनएसजी में काम कर चुका है. उसने अपने पहचान पत्र में छेड़छाड़ की थी, ताकि दिखा सके कि वह अब भी एनएसजी में काम कर रहा है.''

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को अवंसरचना विकास, शहरी सेवाओं को सुधारने और मुंबई की स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से 38 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने मुंबई आए थे. उन्होंने नई मेट्रो लाइन पर मेट्रो ट्रेन में सफर भी किया था, जिसका उन्होंने उद्घाटन किया था.

बीकेसी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया, ‘‘उसे 24 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
माइक 'कंट्रोल' के आरोप से दुखी स्पीकर बिरला ने विपक्षी सांसदों को बताई पूरी बात
पीएम मोदी के कार्यक्रम में VVIP क्षेत्र में प्रवेश करने का आरोपी पूर्व NSG कर्मी गिरफ्तार
प्ले स्कूल में नकल की पाठशाला, रातभर रटवाए आंसर : जानें- कौन हैं NEET पेपर लीक के दो 'मास्टर'
Next Article
प्ले स्कूल में नकल की पाठशाला, रातभर रटवाए आंसर : जानें- कौन हैं NEET पेपर लीक के दो 'मास्टर'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;