उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सलोन से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक और पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक, वे अस्पताल में भर्ती थे और आज सुबह उनका निधन हो गया. दल बहादुर कोरी के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी ने दुख जताया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, "सलोन, रायबरेली से भाजपा विधायक श्री दल बहादुर कोरी जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें."
सलोन, रायबरेली से भाजपा विधायक श्री दल बहादुर कोरी जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 7, 2021
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति
स्मृति ईरानी ने भी दल बहादुर कोरी के निधन पर दुख जताते हुए लिखा है, "सलोन विधान सभा क्षेत्र के विधायक , भाजपा के वरिष्ठ नेता, श्री दल बहादुर कोरी जी का आज प्रातः निधन हो गया. गरीब एवं वंचित की सेवा में तत्पर रहना उनके जीवन का मूल मंत्र था."
सलोन विधान सभा क्षेत्र के विधायक , भाजपा के वरिष्ठ नेता , श्री दल बहादुर कोरी जी का आज प्रातः निधन हो गया । गरीब एवं वंचित की सेवा में तत्पर रहना उनके जीवन का मूल मंत्र था।
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 7, 2021
स्मृति ईरानी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "उनका जाना मेरे लिए निजी तौर पर बहुत बड़ी क्षति है. ईश्वर दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को साहस एवं संबल दें. प्रभु अपने चरणों में दल बहादुर जी को स्थान दें ऐसी प्रार्थना. ॐ शान्ति."
उनका जाना मेरे लिए निजी तौर पर एवं @BJP4Amethi परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है । ईश्वर दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को साहस एवं संबल दें। प्रभु अपने चरणों में दल बहादुर जी को स्थान दें ऐसी प्रार्थना । ॐ शान्ति ????
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 7, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं