विज्ञापन

विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले सप्ताह श्रीलंका का कर सकते हैं दौरा

जयशंकर पिछली बार अक्टूबर 2023 में कोलंबो आए थे, जब वे हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (आईओआरए) की बैठक में शामिल हुए थे.

विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले सप्ताह श्रीलंका का कर सकते हैं दौरा
नई दिल्ली:

विदेश मंत्री एस जयशंकर 20 जून को श्रीलंका की यात्रा पर आएंगे. विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि श्रीलंका जयशंकर की यात्रा को लेकर उत्सुक है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी आगामी दिनों में द्वीपीय राष्ट्र का दौरा करने की उम्मीद है.

साबरी ने कहा कि ये यात्राएं राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की पिछले सप्ताह नयी दिल्ली यात्रा का परिणाम हैं, जहां वह मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गए थे.

हालांकि, भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से जयशंकर की यात्रा के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई.अगर पुष्टि हो जाती है, तो नयी सरकार में विदेश मंत्री नियुक्त होने के बाद यह जयशंकर की पहली आधिकारिक विदेश यात्रा हो सकती है.

जयशंकर पिछली बार अक्टूबर 2023 में कोलंबो आए थे, जब वे हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (आईओआरए) की बैठक में शामिल हुए थे.

समाचार पोर्टल अदादेराना.एलके के मुताबिक भारत में राष्ट्रपति विक्रमसिंघे के साथ हाल की बैठक के दौरान जयशंकर ने भारतीय निवेश से श्रीलंका में शुरू की गई विकास परियोजनाओं को शीघ्रता से पुनः आरंभ करने पर बात की, जो बीच में ही रुक गई थीं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आंसू, गम, गुस्‍सा : करवा चौथ पर अधूरी वीडियो कॉल... गांदरबल में आतंक के दर्द की 4 कहानियां
विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले सप्ताह श्रीलंका का कर सकते हैं दौरा
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Next Article
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com