विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2016

जनार्दन रेड्डी की बेटी की शाही शादी से पहले काला धन हुआ सफेद, ड्राइवर ने सुसाइड नोट में किया दावा

जनार्दन रेड्डी की बेटी की शाही शादी से पहले काला धन हुआ सफेद, ड्राइवर ने सुसाइड नोट में किया दावा
जनार्दन रेड्डी की पुत्री के विवाह का फाइल फोटो...
बेल्‍लारी: माइनिंग किंग और पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी की बेटी की हाल में हुई शादी अंतरराष्‍ट्रीय सुर्खियां बनी थीं. अब इस मामले में एक नए मोड़ के तहत यह बात निकलकर आ रही है कि एक सरकार अधिकारी ने इस शादी से पहले उनके काले धन को सफेद करने में मदद की थी. यह दावा रेड्डी के ड्राइवर के सुसाइड नोट में किया गया है. ड्राइवर केसी रमेश, मांडया जिले के मड्डूर में एक लॉज में मृत पाया गया.

रमेश उस सरकारी अधिकारी का ड्राइवर था जिसने सुसाइड नोट के मुताबिक रेड्डी के मनी लांड्रिंग के काम में मदद की थी. रमेश ने आरोप लगाया है कि इस राज का फाश करने पर उसको जान से मारने की धमकी दी गई थी.

इस नोट में रमेश ने नियोक्‍ता भीमा नायक पर और भी आरोप लगाए हैं. इसके मुताबिक नाईक ने जनार्दन रेड्डी के करीबी सहयोगी और बेल्‍लारी से सांसद बी श्रीरामुलु से भी मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें- नहीं घटी आपकी EMI, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दिया 'बड़ा झटका', दरें यथावत रखीं
             नोट नहीं बदल पाने से क्षुब्ध होकर खुद को आग लगाने वाली महिला की मौत
             आरबीआई ला रहा है 100 रुपये का नया नोट, जानें पुराने नोट से यह कैसे अलग होगा
             नोटबंदी के फायदे जनता को समझाएं, सिर्फ सरकार की ज़िम्मेदारी नहीं : बीजेपी सांसदों से पीएम
             'PM ने 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' पोल जीता, यह है नोटबंदी पर जनता के समर्थन का सबूत'
             दिल्ली सरकार के सारे विभाग कैशलेस होंगे, 31 दिसंबर तक कैशलेस के आदेश

 

उल्‍लेखनीय है कि पिछले महीने रेड्डी की बेटी की शादी मीडिया की सुर्खियां बनी थी. उसमें कांग्रेस और बीजेपी के टॉप नेताओं ने शिरकत की थी. उसमें आकलन किया गया था कि 50 हजार अतिथियों ने शादी में शिरकत की थी और तकरीबन 30 से 500 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया था. नोटबंदी के इस दौर में इतनी बड़ी रकम के बंदोबस्‍त पर सवाल खड़े हुए थे और आयकर विभाग ने रेड्डी को इस संबंध में नोटिस भी भेजा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जनार्दन रेड्डी, माइनिंग किंग जनार्दन रेड्डी, बेल्‍लारी बंधु, जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी, नोटबंदी, Janardan Reddy, Mining King Janardan Reddy, Bellary Brothers, Janardan Reddy Daughter Wedding, Demonetisation, Janardhan Reddy Driver, Janardhan Reddy Daughter Marriage, जनार्दन रेड्डी ड्राइवर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com