प्रवासी मजदूरों को मुफ्त में अनाज बांटने वाली योजना पर खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि जुलाई के अंत तक आंकड़ों के मुताबिक राज्य सरकारों ने जुलाई तक बिना राशन कार्ड वाले 8 करोड़ टारगेटेड प्रवासी मज़दूरों में से 32% प्रवासी मज़दूरों को मुफ्त में अनाज का आवंटन किया है.
मांझी को एनडीए में लाकर क्या चिराग को उनका राजनीतिक कद दिखाना चाहते हैं नीतीश कुमार?
आत्म-निर्भर भारत योजना के तहत 8 करोड़ बिना राशन कार्ड वाले टारगेटेड प्रवासी मजदूरों और उनके परिवारों को मुफ्त में अनाज बांटने के लिए भारत सरकार ने राज्य सरकारों को 8 लाख मीट्रिक टन अनाज आवंटित किया था.
खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने कहा, "मई, 2020 में राज्य सरकारों ने करीब 2.5 करोड़ और जून, 2020 में 2.52 करोड़ बिना राशन कार्ड वाले प्रवासी मज़दूरों को मुफ्त में अनाज बांटा. अभी ये योजना 31 अगस्त तक लागू है.'' पासवान ने कहा, "आगे इसकी अवधी बढ़ेगी या नहीं यह हम आगे तय करेंगे."
मंगलवार को खाद्य मंत्रालय ने एक नोट जारी कर कहा था कि 17 अगस्त तक राज्यों ने कुल 6.38 लाख मीट्रिक टन अनाज एफसीआई से लिफ्ट किया और उसका अब तक 39% बंटवारा बिना राशन कार्ड वाले प्रवासी मजदूरों को किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं