विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2017

राजस्थान : देवी गीत ठीक से नहीं गाने को लेकर लोक कलाकार की हत्या, 25 परिवार गांव छोड़ने को मजबूर

दांतल गांव में जागरण के लिए आए लोक कलाकार आदम खां को गांव के मंदिर के एक पुजारी ने मार दिया था.

राजस्थान : देवी गीत ठीक से नहीं गाने को लेकर लोक कलाकार की हत्या, 25 परिवार गांव छोड़ने को मजबूर
राजस्थान के जैसलमेर में लोक कलाकार की हत्या
जैसलमेर: राजस्थान स्थित जैसलमेर के पोकरण में एक लोक कलाकार की हत्या के बाद 25 मंगनियार गायक परिवार गांव छोड़कर भागने को मजबूर हैं. ये लोग 27 सितंबर को गांव में एक लोक कलाकार की हत्या के बाद से डरे हुए हैं. दांतल गांव में जागरण के लिए आए लोक कलाकार आदम खां को गांव के मंदिर के एक पुजारी ने मार दिया था. लोक कलाकार का क़सूर बस इतना था कि वह देवी धुन को ठीक से नहीं गा सका. 

मुजफ्फरनगर : बेटे का बर्थडे केक खरीदने गए शख्स की गोली मारकर हत्या, आरोप ससुराल वालों पर

गांव के भोपा समुदाय का मानना है कि गीत से उनके शरीर में देवी की शक्ति आती है. जब आरोपी भोपा यानी पुजारी रमेश कुमार को लगा कि आमद खां ठीक ढंग से देवी गीत नहीं गा रहा है तब उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर कथित तौर पर अहमद ख़ान पर हमला कर दिया. बाद में उसकी मौत हो गई. जब मृतक आमद खां के परिवार ने आरोपी रमेश कुमार और उसके भाइयों को आरोपी बनाया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई, जिसके बाद वो गांव छोड़ने को मजबूर हो गए. फिलहाल जिला प्रशासन ने शहर में उनके रहने का अस्थायी इंतज़ाम किया है.

झारखंड में हिन्दू लड़की से प्रेम संबंधों के चलते गांववालों ने मुस्लिम युवक को पीट-पीटकर मार डाला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: