विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2016

बिहार में चारा घोटाले से जुड़ी फाइलें चोरी, एफआईआर दर्ज

बिहार में चारा घोटाले से जुड़ी फाइलें चोरी, एफआईआर दर्ज
पटना: बिहार में चारा घोटाले से जुड़ी फाइलें चोरी हो गई हैं और इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। वैसे इन फाइलों के चोरी हो जाने से इस केस पर ज्यादा असर पड़ने वाला नहीं है। वैसे इस केस से जुड़ी फाइलें रांची में भी हैं। मामले में चार्जशीट समेत सभी दस्तावेज रांची कोर्ट में दाखिल हो चुके हैं।

लालू की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
राजद सुप्रीमो लालू यादव पर चारा घोटाले में नवंबर 2014 में झारखंड हाईकोर्ट द्वारा कुछ आरोप हटाने के फ़ैसले के खिलाफ दायर सीबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अंतिम बहस 28 जुलाई से शुरू होगी। दरअसल झारखंड हाईकोर्ट ने नवंबर 2014 में लालू को राहत देते हुए उन पर लगे घोटाले की साजिश रचने के आरोप हटा दिए थे। हाईकोर्ट ने फैसले में कहा था कि एक ही अपराध के लिए किसी व्यक्ति को दो बार सजा नहीं दी जा सकती है। हालांकि हाईकोर्ट ने फैसले में यह भी कहा था कि लालू यादव के खिलाफ आइपीसी की दो अन्य धाराओं के तहत मुकदमा जारी रहेगा। इस फैसले के आठ महीने बाद केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ जुलाई में सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com