विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2019

बंगाल में मवेशी चोर होने के संदेह में पांच युवकों को ग्रामीणों ने पीटा, पुलिस ने जाकर छुड़ाया

युवकों को ग्रामीणों से मुक्त कराकर घायल अवस्था में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है.

बंगाल में मवेशी चोर होने के संदेह में पांच युवकों को ग्रामीणों ने पीटा, पुलिस ने जाकर छुड़ाया
प्रतीकात्मक फोटो
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में मवेशी चोर होने के संदेह में पांच युवकों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि पांचों युवकों को ग्रामीणों ने रविवार रात करनडिगी क्षेत्र में पीटा. यह क्षेत्र भारत-बांग्लादेश सीमा पर है और ये युवक क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रहे थे. 

पुलिस ने बताया कि उन्होंने पांचों युवकों को ग्रामीणों से मुक्त कराया और उन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. करनडिगी थाने के प्रभारी अविजित साह ने बताया कि इन युवकों ने बाद में कोई मामला दर्ज नहीं कराया है.  (इनपुट-भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com