विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2015

ईस्ट ऑफ कैलाश में बुजुर्ग दंपति की हत्या में पांच गिरफ्तार

ईस्ट ऑफ कैलाश में बुजुर्ग दंपति की हत्या में पांच गिरफ्तार
नई दिल्ली: दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में शुक्रवार तड़के बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या के मामले को पुलिस सुलझाने का दावा कर रही है। इस मामले में पुलिस ने पूर्वी दिल्ली से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ईस्ट ऑफ कैलाश के बी-ब्लॉक के एक घर में 86 साल के मनोहर लाल मदान और उनकी 80 साल की पत्नी विमला मदान के शव मिले थे।

ज्वाइंट कमिश्नर आरएस कृष्णैया के मुताबिक पूर्वी दिल्ली से मोहम्मद खालिद, अहमद, मोहम्मद मकसूद, मोहम्मद दिशान और नरेंद्र नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उस रात वो ईस्ट ऑफ कैलाश के बी-ब्लॉक में एक दूसरे मकान में घुसने की फिराक में थे, क्योंकि उन्हें इस बात की जानकारी थी कि ये घर खाली रहता है, लेकिन उसी समय एक गार्ड ने उन्हें देख लिया। इसके बाद वो छत के रास्ते मनोहर लाल मदान के घर दाखिल हो गए। कटर और रॉड से उन्होंने छत का दरवाजा तोड़ा और नीचे ग्राउंड फ्लोर पर आ गए।

ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचते ही मनोहर और उनकी पत्नी आवाज सुनकर जाग गए और इसके बाद बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उनकी हत्या कर दी। ग्राउड फ्लोर पर लूटपाट करने के बाद वो पहली मंजिल पर जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी मदान का छोटा बेटा जाग गया और आरोपी ग्राउंड फ्लोर पर आकर अंदर से बंद गेट खोलकर निकल गए। हालांकि शुरुआत में पुलिस को शक था कि बदमाश ग्राउंड फ्लोर में मेन गेट से घुसे थे।

पुलिस ने मुखबिरों की सूचना के आधार पर उसी रात पहले दो आरोपियों को पकड़ा और बाद में फोन पर उन्हीं आरोपियों के फोन के जरिये बाकी के तीन आरोपियों को बुलाया और इस तरह पूरा गैंग कब्जे में आ गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुछ गहने और कैश भी बरामद किए हैं। इन बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में डबल मर्डर, ईस्ट ऑफ कैलाश, बुजुर्ग दंपति की हत्या, दिल्ली पुलिस, Delhi Double Murder, East Of Kailash, Elderly Couple Murdered, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com