विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2022

Agneepath: सहारनपुर में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन के लिए युवाओं को उकसाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुर (Saharanpur) में 'अग्निपथ योजना' (Agneepath Scheme) के विरोध में प्रदर्शन के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी उम्र 25 वर्ष से अधिक है. इनमें कोई भी पुलिस(Police) या आर्मी (Army) की भर्ती की तैयारी नहीं कर रहा.

Agneepath: सहारनपुर में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन के लिए युवाओं को उकसाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
सहारनपुर में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
सहारनपुर:

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) जिले में अग्निपथ (Agneepath) योजना के खिलाफ कथित तौर पर युवाओं को आंदोलन के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि पकड़े गए पांचों युवक विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता हैं. सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) आकाश तोमर ने रविवार को बताया कि जिले के रामपुर मनिहारन थाना क्षेत्र में 'अग्निपथ योजना' के विरोध में प्रदर्शन के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तोमर ने बताया कि इन पांचों की उम्र 25 वर्ष से अधिक है और इनमें कोई भी पुलिस या आर्मी की भर्ती की तैयारी नहीं कर रहा है.

ये भी पढ़ें:'अग्निपथ हिंसा में शामिल नहीं थे', अग्निवीर आवेदकों को देना होगा शपथ पत्र: टॉप मिलिट्री अफसर
 

उन्होंने बताया कि ये सभी विभिन्न राजनैतिक दलों से सम्बधित हैं. उन्होंने बताया कि जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें पराग पवार (26) संदीप (34) सौरभ कुमार (28) , मोहित चौधरी (26) और उदय (26) शामिल हैं. तोमर ने बताया कि पराग पवार एन एस यू आई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) का जिलाध्यक्ष है, जबकि संदीप जिला पंचायत का पूर्व सदस्य है जो कि वर्तमान में समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है. एसएसपी ने बताया कि ये सभी लोग रामपुर मनिहारन थाना क्षेत्र के गांवों के रहने वाले हैं और अग्निपथ योजना का विरोध करने के लिये युवाओं को उकसा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इनकी जांच भी शुरू कर दी है.

अहमदाबाद में 14 लोगों को हिरासत में लिया 
वहीं गुजरात के अहमदाबाद शहर में रविवार को सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए घोषित केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में बिना अनुमति के एकत्रित हुए 14 लोगों को हिरासत में ले लिया गया. चार साल के कार्यकाल के लिए रक्षा बलों में युवाओं की भर्ती के वास्ते केंद्र द्वारा घोषित योजना अग्निपथ के विरोध में शहर के मेघानीनगर इलाके में एक स्थान पर लगभग 100 लोग इकट्ठे हुए, जिनमें ज्यादातर स्थानीय निवासी शामिल थे. मेघानीनगर पुलिस थाने के निरीक्षक जे. पी. चौहान ने कहा कि हमने उनमें से 14 को हिरासत में ले लिया, क्योंकि वे बिना अनुमति के एकत्रित हुए थे. हालांकि, प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा कि हम गांधीवादी तरीके से विरोध कर रहे थे, लेकिन हमें कुछ मिनटों के लिए भी बैठने की अनुमति नहीं दी गई. पुलिस वहां पहुंची और हमें हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली आ रही स्पाइसजेट विमान के इंजन में हवा में लगी आग, पटना में आपात लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com