विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2023

आगरा में जी-20 की पहली बैठक, महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर चर्चा

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि, 13 देशों से 145 से ज्यादा प्रतिनिधि जी-20 की बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

यूपी के आगरा में जी-20 देशों की पहली बैठक आज हुई. इस बैठक में जी-20 के प्रतिनिधियों ने महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर चर्चा की. बैठक के पहले सत्र का केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुभारंभ किया. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि, 13 देशों से 145 से ज्यादा डेलीगेट्स यहां पहुंचे हैं. यूरोपियन यूनियन, अमेरिका, सऊदी अरब समेत सात मेहमान देशों के प्रतिनिधि आगरा पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि इस मौके पर सात राज्यों, भारत सरकार के नौ मंत्रालयों ने प्रदर्शनी लगाई है. 

उन्होंने कहा कि बैठक मे मुख्य तौर पर तीन प्रमुख बिंदुओं पर वार्ता होगी- शिक्षा में साइंस, गणित जैसे विषयों में महिलाओं की भूमिका को कैसे बढ़ाया जाए. सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण में महिलाओं की भूमिका कैसे मजबूत हो और महिला उद्यमियों की भूमिका को कैसे बढ़ाया जाए. 

उन्होंने कहा कि, आर्टिफीशियल इंटेलीजेंसी में और भविष्य में महिलाओं की कार्यकुशलता कैसे बढ़ाई जाए, इस पर भी चर्चा हो रही है. डिजिटल स्किल के मामले पर महिलाओं के लिए G20 का एक वैश्विक कैरिकुलम बनाने की हमारी कोशिश है.

उन्होंने कहा कि, साथ ही यहां जो चर्चा होगी वह G20 की प्रस्तावना में G20 के शेरपा अमिताभ कांत से चर्चा करके महिलाओं से संबंधित मुद्दों में शामिल की जाएगी.

होटल ताज कन्वेंशन में हो रही बैठक के पहले सत्र में स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत का जी-20 देशों की अध्यक्षता करना ऐतिहासिक पल है. यह भारत की विश्व बंधुत्व की नीतियों को दर्शता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com