दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए पहला अलग OPD शुरू

ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों को स्वास्थ्य सेवाएं हासिल करने में आने वाली कठिनाइयों को कम करने के लिए की गई पहल

दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए पहला अलग OPD शुरू

दिल्ली के डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए ओपीडी शुरू किया गया है.

नई दिल्ली:

केंद्र द्वारा संचालित डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए भारत के पहले समर्पित बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) का उद्घाटन किया.

यह पहल ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों को स्वास्थ्य सेवाएं हासिल करने में आने वाली कठिनाइयों को कम करने के लिए की गई है. अस्पताल ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शुक्ला ने विशेष ओपीडी और रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि यह समर्पित ओपीडी सेवा हर शुक्रवार को अपराह्न 2 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए उपलब्ध होगी और उनके लिए एक अलग पंजीकरण काउंटर भी होगा.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)