फरीदाबाद में आज सुबह सेक्टर 37 स्थित लिथियम बैटरी के चार्जिंग सेल बनाने की एक फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. इससे फैक्ट्री में काम करने वाले तीन कर्मचारियों की मृत्यु हो गई. पुलिस ने शवों को बीके अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि आज सुबह करीब 11:00 बजे ईआरवी टीम को सूचना मिली थी कि सेक्टर 37 एरिया में फैक्ट्री में आग लग गई है.
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने वहां पर मौजूद लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर दूर हटाया. फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की परंतु फैक्ट्री में आग बहुत ज्यादा फैल चुकी थी जिसे बुझाते-बुझाते फैक्ट्री जल गई.
आग बुझने के बाद पुलिस टीम फैक्ट्री के अंदर गई जहां पर उसे तीन व्यक्तियों के शव प्राप्त हुए. उनकी पहचान दिल्ली के लाल कुआं के रहने वाले सतवीर, सुनील तथा अंकित के रूप में हुई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल पहुंचा दिया है.
Haryana | Three people died after a fire broke out in a company involved in manufacturing battery cells in Anangpur Dairy near Sector 37, Faridabad. Fire has been brought under control. Further investigation underway: Faridabad Police pic.twitter.com/92i1kcVT8Q
— ANI (@ANI) May 21, 2022
पुलिस जांच में सामने आया कि इस फैक्ट्री में गाड़ियों की लिथियम बैटरी के सेल बनते थे. फैक्ट्री के मालिक का नाम अजय है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. मृतकों के परिजनों की शिकायत के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं