विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 14, 2023

कोलकाता एयरपोर्ट के चेक-इन एरिया में लगी आग पर पाया गया काबू, कोई हताहत नहीं

कोलकाता एयरपोर्ट की ओर से कहा गया है कि चेक-इन एरिया में लगी आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. 

Read Time: 2 mins
कोलकाता एयरपोर्ट के चेक-इन एरिया में लगी आग पर पाया गया काबू, कोई हताहत नहीं
कोलकाता एयरपोर्ट पर लगी आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
नई दिल्‍ली:

कोलकाता (Kolkata) के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट (Netaji Subhash Chandra Bose Airport) पर सिक्‍योरिटी चेक इन एरिया में बुधवार रात को आग लग गई. सामने आए चेक-इन एरिया के एक हिस्‍से में आग की लपटें उठती देखी जा सकती है. एयरपोर्ट के अधिकारी इस एरिया से लोगों को बाहर निकालते दिखाई दे रहे हैं. आग रात करीब 9 बजकर 10 मिनट पर लगी. आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग पर काबू पा लिया गया है. 

जानकारी के मुताबिक, आग डी पोर्टल के चेक-इन काउंटर के पास लगी. इस घटना के सामने आए वीडियो में आग की लपटों को बुझाने के लिए अग्निशमन दस्‍ता जुटा नजर आ रहा है. साथ ही एयरपोर्ट से आग की लपटें उठती और धुंए का गुबार उठता भी दिखाई दे रहा है. अधिकारियों ने कहा कि दमकल की कम से कम तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थिति नियंत्रण में है. 

कोलकाता एयरपोर्ट की ओर से कहा गया है कि चेक-इन एरिया में लगी आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. वहीं धुंए की वजह से एयरपोर्ट स्‍टॉफ को भी टर्मिनल बिल्डिंग से निकाला गया है. 

आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल पहले ही तरह ही कामकाज शुरू हो गया है. 

ये भी पढ़ें :

* आईआईटी खड़गपुर छात्र की मौत आत्महत्या नहीं, दूसरे पोस्‍टमॉर्टम के बाद दावा : सूत्र
* उत्तरी पश्चिम बंगाल में 13 जून तक भारी बारिश होने की संभावना, बिजली गिरने से दो की मौत
* ओडिशा रेल हादसा : दुर्घटना के बारे में NDRF के जवान ने सबसे पहले दी थी जानकारी, भेजी थी लाइव लोकेशन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधायकों को शपथ दिलाना संविधान का उल्लंघन : बंगाल के राज्‍यपाल का राष्‍ट्रपति को पत्र
कोलकाता एयरपोर्ट के चेक-इन एरिया में लगी आग पर पाया गया काबू, कोई हताहत नहीं
सिपाही से बाबा बने सूरज पाल का कई राज्यों में फैला है साम्राज्य, सफेद सूट और टाई है इनकी पहचान
Next Article
सिपाही से बाबा बने सूरज पाल का कई राज्यों में फैला है साम्राज्य, सफेद सूट और टाई है इनकी पहचान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;