JSW ग्रुप के प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल (Sajjan Jindal) के खिलाफ रेप का आरोप लगा है. इस आरोप को सज्जन जिंदल की तरफ से एक बयान जारी कर झूठा और बेबुनियाद बताया गया है. बयान में कहा गया है कि सज्जन जांच में पूरा सहयोग करेंगे लेकिन चूंकि जांच जारी है, लिहाजा अभी कुछ और कहने से बचेंगे.
बता दें कि एक 30 साल की डॉक्टर ने सज्जन जिंदल पर ये आरोप लगाए हैं. इस सिलसिले में एक अदालती आदेश के बाद मुंबई में एक FIR दर्ज हुई है. महिला का कहना है कि पुलिस ने शिकायत के कई महीनों बाद भी FIR नहीं दर्ज की थी.
FIR में महिला ने दावा किया है कि वो सज्जन जिंदल से 2021 में आईपीएल के दौरान दुबई में मिलीं. महिला का दावा है कि जिंदल ने उनसे शादी का वादा किया था. FIR में महिला ने आरोप लगाया है कि जिंदल ने 24 जनवरी, 2022 को उनके साथ रेप किया.
ये भी पढ़ें- :
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं