19 अगस्त को हुए हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी. (फाइल फोटो)
मुजफ्फरनगर:
उत्तर प्रदेश के खतौली में अगस्त में हुई एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना की अंतिम जांच रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंप दी गई है. इसमें एक जूनियर इंजीनियर सहित कई अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया है. इस दुर्घटना में 23 लोगों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें : उत्कल एक्सप्रेस हादसे में बचे यात्रियों की जुबानी- मैंने डिब्बों को पटरी से दूर उछलते देखा...
डिविजनल रेल प्रबंधक (दिल्ली) आरएन सिंह ने मुजफ्फरनगर, मेरठ और खतौली रेल स्टेशनों का एक दिन पहले मुआयना किया. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बारे में सुरक्षा आयुक्त की अंतिम रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंप दी गई है. सिंह ने बताया कि इस रिपोर्ट में एक जूनियर इंजीनियर सहित कई अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया है.
VIDEO : मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे का जिम्मेदार कौन?
गौरतलब है कि 19 अगस्त को पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे मुजफ्फरनगर से करीब 40 किमी दूर खतौली में पटरी से उतर गए थे. इसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी और 150 से अधिक लोग घायल हो गए थे. रेल प्रशासन ने ड्यूटी के समय चूक को लेकर खतौली स्टेशन के 13 कर्मचारियों को 30 अगस्त को निलंबित कर दिया था. सिंह ने कहा कि रेलवे बोर्ड कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को वापस लेने पर विचार नहीं कर रहा है.
(इनपुट : भाषा)
यह भी पढ़ें : उत्कल एक्सप्रेस हादसे में बचे यात्रियों की जुबानी- मैंने डिब्बों को पटरी से दूर उछलते देखा...
डिविजनल रेल प्रबंधक (दिल्ली) आरएन सिंह ने मुजफ्फरनगर, मेरठ और खतौली रेल स्टेशनों का एक दिन पहले मुआयना किया. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बारे में सुरक्षा आयुक्त की अंतिम रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंप दी गई है. सिंह ने बताया कि इस रिपोर्ट में एक जूनियर इंजीनियर सहित कई अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया है.
VIDEO : मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे का जिम्मेदार कौन?
गौरतलब है कि 19 अगस्त को पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे मुजफ्फरनगर से करीब 40 किमी दूर खतौली में पटरी से उतर गए थे. इसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी और 150 से अधिक लोग घायल हो गए थे. रेल प्रशासन ने ड्यूटी के समय चूक को लेकर खतौली स्टेशन के 13 कर्मचारियों को 30 अगस्त को निलंबित कर दिया था. सिंह ने कहा कि रेलवे बोर्ड कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को वापस लेने पर विचार नहीं कर रहा है.
(इनपुट : भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं