मुंबई:
कैम्पा कोला सोसायटी को खाली कराने की बीएमसी की कोशिशें आज तीसरे दिन भी जारी हैं। बीएमसी ने लोगों को घर खाली करने के लिए अल्टीमेटम दिया दे दिया है, वहीं लोग अपनी जिद पर अड़े हैं। उन्होंने सोसायटी के गेट को घेर लिया है और बीएमसी के अधिकारियों को दाखिल नहीं होने दिया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने अब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को चिट्ठी लिखकर मदद की गुहार लगाई है। उधर, बीएमसी ने कहा है कि अगर लोग नहीं मानते हैं, तो बल प्रयोग करना पड़ सकता है।
बीएमसी का कहना है कि आज बिजली और पानी सप्लाई काटी जाएगी, लेकिन घरों को तोड़ा नहीं जाएगा। बीएमसी पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना रही है, ताकी कोर्ट में उसे सबूत के तौर पर पेश किया जा सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं