विज्ञापन
This Article is From May 23, 2012

भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में 'थक' गए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे

नासिक: लोकपाल मुद्दे पर महाराष्ट्र के दौरे के तहत नासिक पहुंचे अन्ना हजारे को बुधवार को थकान और कमजोरी की शिकायत हुई जिसके बाद उनका यहां के दो स्थानीय अस्पताल में विभिन्न जांच कराई गई।

अन्ना के सहयोगियों के अनुसार भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाले 74 वर्षीय समाज सेवी की स्थिति स्थिर है तथा वह शहर के सर्किट हाउस में विश्राम कर रहे हैं।

हजारे आज सुबह यहां धुले शहर से पहुंचे और इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लोकायुक्त विधेयक के मुद्दे पर हजारे एक मई से महीने भर के राज्य के दौरे पर हैं। उन्हें पहले साईंबाबा हार्ट इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च सेंटर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी जांच की।

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि साईंबाबा हार्ट इंस्टीट्यूट के चिकित्सकों ने हजारे का रक्तचाप नापा तथा उनकी दो अन्य चिकित्सा जांच की। इकोकार्डियोग्राम जांच भी की गयी। उन्हें सीटी स्केन के लिए बाद में विनचुरकर अस्पताल में ले जाया गया। भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की नासिक इकाई के अध्यक्ष पी बी करंजकर ने बताया कि हजारे यहां सर्किट हाउस में विश्राम कर रहे हैं।

जनवरी में हजारे को एक हफ्ते के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी के चलते उन्हें विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्यों का अपना दौरा बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। करंजकर ने बताया कि हजारे को कल शाम यहां एक जनसभा को संबोधित करना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com