विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 20, 2020

देश के 300 बड़े-छोटे मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर मंडरा रहा है कोरोना संकट का साया: FICCI

अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने की जद्दोजहद के बीच फिक्की ने देश की 300 छोटी-बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के सर्वे में पाया है की वो अपनी क्षमता का सिर्फ 28% से 63% तक ही काम कर पा रही हैं.

Read Time: 3 mins
देश के 300 बड़े-छोटे मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर मंडरा रहा है कोरोना संकट का साया: FICCI
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

कोरोना संकट का साया देश के बड़े-छोटे मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर अब भी मंडरा रहा है. अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने की जद्दोजहद के बीच फिक्की ने देश की 300 छोटी-बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के सर्वे में पाया है की वो अपनी क्षमता का सिर्फ 28% से 63% तक ही काम कर पा रही हैं. लॉकडाउन हटने और अनलॉक फेज शुरू होने के बाद भी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर कोरोना संकट का साया मंडरा रहा है.

जब मैंने आर्थिक सुनामी के लिए चेताया था, BJP और मीडिया ने सच बोलने पर उड़ाया था मेरा मज़ाक : राहुल गांधी

करीब 2.5 लाख करोड़ की कुल टर्नओवर वाली देश की 300 छोटी-बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के एक बड़े सर्वे में फिक्की ने पाया है कि अप्रैल से जून 2020 के बीच मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स अपनी क्षमता का सिर्फ 28% से 63% तक ही काम कर पाईं. इस दौरान इन यूनिट्स ने 33% से 57% तक ही वर्कफोर्स का डिप्लॉयमेंट किया. इसके साथ-साथ 85% मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स ने अगले 3 महीने में नया हायरिंग नहीं करने का फैसला किया है. सिर्फ 22% यूनिट्स का अगले 6 महीने में अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ने की योजना है.

सरकार ने कहा, लॉकडाउन की वजह से 2020 में जीडीपी 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान

अर्थशास्त्री टी हक ने NDTV से कहा, 'भारतीय अर्थव्यवस्था में कोविड-19 की वजह से डिमांड और सप्लाई दोनों की समस्या है. 100 % कैपेसिटी उपयोग कहीं नहीं है. कहीं वर्कर्स नहीं है, ट्रांसपोर्ट सिस्टम में अब भी अड़चने हैं. जब तक सप्लाई चैन सिस्टम ठीक से काम नहीं करेगा कोई नया निवेश नहीं करेगा.' 

ट्रेड यूनियनों ने कहा, अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए सरकार, प्रबंधन और श्रमिक मिलकर काम करें

फिक्की की सर्वे में ये बात सामने आई है की उद्योग धंधों को फिर से शुरू करने के कारखानों और उद्यमों तक बुनियादी चीजें सही तरीके से नहीं पहुंच पा रही हैं. बाजार से पूंजी और कच्चा माल उठाना काफी महंगा हो रहा है, अर्थव्यवस्था में डिमांड को लेकर अनिश्चितता है, स्किल्ड लेबर की कमी है और वर्किंग कैपिटल का संकट भी बना हुआ है.

2020 में भारत की अर्थव्यवस्था में 4.5 फीसदी की 'ऐतिहासिक' गिरावट देखी जाएगी : IMF

अर्थशास्त्री मानते हैं कि अर्थव्यवस्था में डिमांड बढ़ाने के लिए सरकार और निजी क्षेत्र को स्पेंडिंग और बढ़ाना पड़ेगा. लोगों के हाथ में ज्यादा पैसा पहुंच सके इसके लिए गावों और सेमि-अर्बन इलाकों में  रोज़गार के अवसर पैदा करने होंगे और सोशल और फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मज़बूत करना होगा. साफ है, चुनौती बड़ी है और हालात सामान्य होने में अभी काफी लंबा वक्त लगेगा. 

VIDEO: अर्थव्यवस्था को अब पटरी पर कैसे लाया जा सकता है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद कब होगा चुनाव? क्या हैं प्रक्रिया, जाने सबकुछ
देश के 300 बड़े-छोटे मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर मंडरा रहा है कोरोना संकट का साया: FICCI
तमिलनाडु के तेनकासी में झरने में अचानक आई बाढ़, 17 साल के लड़के की मौत
Next Article
तमिलनाडु के तेनकासी में झरने में अचानक आई बाढ़, 17 साल के लड़के की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;